comscore

iPhone 17 Pro से जुड़ी अहम डिटेल आई सामने, एडवांस डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक

IPhone 17 Pro से जुड़ी अहम डिटेल सामने आई है। कहा जा रहा है कि फोन एडवांस डिस्प्ले के साथ आएगा। इससे फोन की परफॉर्मेंस बढ़ेगी और स्क्रीन भी मजबूत होगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2024, 12:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 सीरीज को इस साल लॉन्च किया गया था। अब इस लाइनअप की अपग्रेडेड सीरीज यानी iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस सीरीज के फोन से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी हैं। इनसे आईफोन में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। अब पॉपुलर टिप्स्टर ने अपकमिंग iPhone 17 Pro का अहम फीचर रिवील किया है। आइए जानते हैं… news और पढें: iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल A19 Pro चिप और 48MP कैमरों के साथ लॉन्च, जानें कीमत

टिप्सटर jukanlosreve का दावा है कि iPhone 17 Pro में अपडेटेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा, जो Low-Dielectric TEE टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इससे डिवाइस की बैटरी, स्क्रीन ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस बेहतर होगी। आने वाले आईफोन मौजूदा फोन्स से एडवांस और मजबूत होंगे। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले और उसकी तकनीक से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: iPhone 17 Pro की कीमत भारत में इतनी होगी! फीचर्स और लॉन्च लीक डेट, जानें सब कुछ

संभावित फीचर्स

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में Titanium फ्रेम देखने को मिलेगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस पावरफुल चिप और बैटरी दी जाएगी। अपकमिंग फोन्स में अपग्रेडेड कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। news और पढें: Apple iPhone 17 Pro में होंगे ये बड़े बदलाव, मिलेगी A19 Pro चिप!

कब उठेगा पर्दा

Apple की ओर से अभी तक iPhone 17 Series की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस लाइनअप को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप के फोन्स कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल कराया जाएगा।

iPad Air

अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने इस साल मई में आईपैड एयर को लॉन्च किया था। इस टैब की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस टैबलेट में M2 चिप और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में M2 चिपसेट दी गई है। इसमें Apple Pencil का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह टैब लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।