17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 Pro की कीमत भारत में इतनी होगी! फीचर्स और लॉन्च लीक डेट, जानें सब कुछ

IPhone 17 Pro फोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। साथ ही फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट की भी जानकारी सामने आई है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 21, 2025, 09:38 AM IST

iphone-17-pro

iPhone 17 Pro सितंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। यह iPhone 17 सीरीज का हिस्सा होगा, जिसमें प्रो के अलावा iPhone 17, iPhone 17 Pro Max व iPhone 17 Air भी शामिल हो सकते हैं। इन दिनों आईफोन 17 सीरीज के मॉडल्स से जुड़ी कई लीक्स सामने आ रही है। हमेशा की तहर इस साल भी प्रो सीरीज कई दमदार फीचर्स से लैस होने वाली है। अगर आप प्रो फैन हैं, तो यहां देखें आईफोन 17 प्रो से जुड़ी सभी लीक डिटेल्स।

iPhone 17 Pro Expected Launch Date and Price In India

लॉन्च डेट की बात करें, तो इस साल कंपनी iPhone 17 सीरीज को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें, तो इस साल यह इवेंट 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच कभी आयोजित किया जा सकता है। भारतीय कीमत की बात करें, तो iPhone 17 Pro को भारत में 1,45,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 17 Pro Leak Specs

Apple iPhone 17 Pro इस साल नेक्स्ट जनरेशन 2nm A19 Bionic चिप से लैस हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह शानदार परफॉर्मेंस, जंबो बैटरी और बेहतर कूलिंग सिस्टम से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 12GB RAM मिल सकती है। लीक की मानें, तो लंबे गेमिंग सेक्शन के दौरान फोन को गर्म होने से रोकने के लिए फोन में Vapour Chamber Cooling सिस्टम दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें, तो इस साल आईफोन 17 प्रो iOS 26 के साथ आएगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी आईफोन 17 प्रो कई सारे कलर ऑप्शन पेश कर सकती है, जिसमें सिल्वर, ब्लैक, ग्रे और डार्क ब्लू के साथ-साथ नया कॉपर ऑरेंज कलर शामिल हो सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language