Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 19, 2024, 10:28 AM (IST)
iPhone 17 सीरीज पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप में आने वाले फोन्स से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग का पता चला है। अब सीरीज के टॉप एंड मॉडल यानी iPhone 17 Pro Max की कुछ फोटो आई हैं। इनसे हैंडसेट का डिजाइन और कलर रिवील हुआ है। हालांकि, फोन के फीचर्स से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। और पढें: iPhone Air की MagSafe बैटरी की कैपेसिटी का हुआ खुलासा, क्या होगी कीमत और लगाने के बाद कितना मोटा होगा फोन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 17 प्रो मैक्स की इमेज ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इनको देखने से पता चला है कि डिवाइस डुअल-मटेरियल पैनल के साथ आएगा, जो Aluminum और ग्लास का बना होगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount
इस अपकमिंग आईफोन में रेक्टेंगुलर ओवल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें तीन कैमरा लेंस होंगे। इसका डिजाइन Google Pixel 9 से मिलता-जुलता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कैमरा एडवांस टेक्नोलॉजी और सेंसर्स से लैस होगा, जिससे बढ़िया तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी। और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर
पिछली लीक्स की मानें, तो नए साल में आने वाला आईफोन 17 प्रो मैक्स मौजूदा आईफोन में मिलने वाले Dynamic Island फीचर के साथ आएगा। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलेगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी कम होगा, जिससे बेहतर व्यूइंग मिलेगी।
लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स 6.9 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें A18 Pro चिप और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 48MP का कैमरा मिल सकता है।
iPhone 17 Pro Max की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को 2025 में भारत समेत अन्य कई देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट रखी जाएगी।