comscore

OMG! पेंसिल से भी पतला होगा iPhone 17 Air! डमी-लीक वीडियो में देखा डिजाइन

IPhone 17 Air की पहली डमी हैंड्स-ऑन वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रही है। इस फोन में यह फोन एक पेंसिल से भी पतला दिख रहा है। यहां देखें वीडियो।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2025, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 सीरीज Apple की मच-अवेटेड सीरीज है, जिसे कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले इस सीरीज में शामिल मॉडल्स जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला मॉडल iPhone 17 Air है। इस आईफोन मॉडल को लेकर पहले ही कहा जा रहा है कि यह अब-तक का सबसे पतला iPhone मॉडल होने वाला है। वहीं, लेटेस्ट लीक वीडियो में इस मॉडल के डमी-यूनिट की हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में आईफोन 17 एयर एक लकड़ी की पेंसिल से भी पतला दिख रहा है, जो कि 6mm पतला होती है। पुरानी लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 17 एयर 5.5mm पतला हो सकता है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

YouTuber Lewis Hilsenteger ने अपने यूट्यूब चैनल Unbox Therapy पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जैसे कि हमने बताया इस वीडियो में iPhone 17 Air की डमी-यूनिट की हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर की गई है। इस आईफोन मॉडल को लेकर पहले ही कहा जा रहा है कि यह अब-तक का सबसे पतला आईफोन होने वाला है। वहीं, लेटेस्ट वीडियो में यह आईफोन मॉडल एक पेंसिल से भी ज्यादा पतला दिख रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि Apple कंपनी अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप मॉडल डिजाइन को लेकर अहम बदलाव कर सकती है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स


वीडियो में देखा जा सकता है कि अपकमिंग आईफोन 17 एयर मॉडल 5.65mm पतला होने वाला है। अगर यह सच होता है कि यह एक स्टैंडर्ड पेंसिल से भी पतला होगा, जिसका आमतौर पर साइज 6mm होता है। पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एप्पल का नया मॉडल 5.5mm पतला होगा। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल नए iPhone 17 Air को Plus मॉडल के साथ रिप्लेस करने वाली है। ऐसे में iPhone 17 सीरीज में कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लेकर आ सकती है।

iPhone 17 Air Leak Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो iPhone 17 Air में कंपनी 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, यह फोन A18 या फिर A19 चिप के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।