Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2024, 12:09 PM (IST)
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन काफी पतला 7.8mm का है। कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वॉटर और डस्ट से बचने के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसकी सेल अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। फोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट कई कलर ऑप्शन में आया है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसे 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 9 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में Axis बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Tired of changing your phone every year?
Infinix Hot 50 5G with TUV SUD certificate which assures 5 years of fluency.
Toh phone, chalta hi jayega!
Starting with 8,999*
Sale starts from 9th September, only on Flipkart https://t.co/6UYTmGCd1Q pic.twitter.com/ChQClEPXWB
— Infinix India (@InfinixIndia) September 5, 2024
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट में माइक्रो एसडी कार्ड दिया गया है, जिसकी मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक रियर में 48MP का मेन कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14.5 पर रन करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।