
Infinix GT 20 Pro को पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन यानी Infinix GT 30 Pro को बाजार में लाने की प्लानिंग कर रही है। इस ही बीच डिवाइस को पॉपुलर सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यहां से अपकमिंग फोन के OS, चिपसेट और रैम की जानकारी मिली है। इसके अलावा, लिस्टिंग ज्यादा कुछ कंफर्म नहीं हुआ है।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
सर्टिफिकेशन साइट पर इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन को मल्टी-कोर में 4,057 प्वाइंट और सिंगल-कोर में 1204 प्वाइंट मिले हैं। इससे पहले भी फोन को कई साइट्स पर देखा जा चुका है। इनसे फोन के मॉडल नंबर का पता चला।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जीटी 30 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। घंटो वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे।
इनफिनिक्स ने अभी तक जीटी 30 प्रो फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को मई के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी 25 से 30 हजार के बीच हो सकती है।
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 18 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। यह कंपनी का सबसे पतला फोन होगा। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिससे शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में मीडियाटेक का प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में फोटो क्लिक करने के लिए 64MP का कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language