Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 25, 2023, 08:52 PM (IST)
gsmarena
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में बना हुआ है। लीक रिपोर्ट्स में फोन के कई फीचर्स भी लीक हो गए हैं। कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। अपकमिंग डिवाइस भारतीय बाजार में Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अब कंपनी ने इसकी माइक्रो साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी है। और पढें: Infinix GT 10 Pro Review: स्टाइलिश लुक वाला सस्ता, मगर दमदार गेमिंग फोन
इसके साथ ही, कंपनी ने फोन की प्री-ऑर्डर डिटेल भी जारी कर दी है। इतना ही नहीं, Infinix ने प्री-ऑर्डर के साथ मिलने वाले ऑफर्स भी रिवील कर दिए हैं। आइये, फोन की प्री-ऑर्डर डिटेल और ऑफर्स के बारे में आगे पढ़ते हैं। और पढें: महंगा हो गया Infinix का यह धांसू गेमिंग फोन!
Flipkart पर लाइव हुए पेज के अनुसार, Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन भारत में 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, अभी फोन की सटीक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम में टीज की गई है। कंपनी ने कीमत को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं किया है।
प्री-ऑर्डर करने वाले पहले 5000 यूजर्स के पास प्रो गेमिंग किट पाने का मौका होगा। इसमें उन्हें कई आइटम मिलेंगे। साथ ही, ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। स्मार्टफोन 6 महीने की नो-कॉस्ट मासिक किस्त पर भी उपलब्ध होगा।
Infinix GT 10 Pro फोन को ट्रांसपेरेंट फोटोक्रोमैटिक रियर पैनल वाले साइबर मेचा डिजाइन के साथ टीज किया गया है। इसका बैक डिजाइन अपकमिंग Nothing Phone (2) की तरह होगा। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि डिवाइस में कोई एलईडी लाइट होगी या नहीं।
फ्लिपकार्ट के अनुसार, Infinix GT 10 Pro के सेंटर में पंच-होल डिस्प्ले और पीछे की तरफ एक सिम कार्ड के आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा।
माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि डिवाइस ad-free clean OS के साथ आएगा। इस अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी के लिए Infinix GT 10 Pro में दो 8MP लेंस के साथ 108MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। अभी फोन के फीचर्स के बारे में केवल इतनी ही जानकारी है। आगे आने वाले समय से कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। Flipkart पेज की मानें को फोन की कुछ खास जानकारी 27 जुलाई को सामने आएगी।