HMD Global ने फाइनली HMD ब्रांडिंग के तहत पहले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। ये दो स्मार्टफोन HMD Crest और HMD Crest Max हैं। इन स्मार्टफोन में काफी हद-तक एक जैसे फीचर्स शामिल हैं। जैसे दोनों ही फोन 6.67-इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। HMD Crest में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं, HMD Crest Max में 64MP का रियर कैमरा मौजूद है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
HMD Crest and HMD Crest Max: Price & Availability
कंपनी ने
HMD Crest फोन को 14,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके अलावा, HMD Crest Max के 6GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। HMD Crest को रेड, पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। Max मॉडल Blue, Red और Violet कलर ऑप्शन में आया है।
उपलब्धता की बात करें, तो इन फोन को Amazon और HMD.com के जरिए खरीदा जा सकता है। इसकी सेल अगले महीने Amazon Great Freedom Sale के दौरान शुरू होगी, जिसके तहत इन्हें 12,999 रुपये व 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
HMD Crest Specifications
फीचर्स की बात करें, तो HMD Crest फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
HMD Crest Max Specifications
वहीं, दूसरी ओर HMD Crest Max फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन भी Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।