Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 29, 2025, 11:28 AM (IST)
Google ने इस साल अगस्त में Google Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके साथ Google Pixel 10 Pro Fold को भी उतारा गया। अब कंपनी इस लाइनअप में एक और नए डिवाइस Google Pixel 10a को भी जोड़ने वाली है। यह Pixel 9a का अपग्रेडेड वर्जन है। इससे जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। इसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में मिलने वाले फीचर्स का भी पता चला है।
Android Headlines ने OnLeaks के साथ मिलकर Google Pixel 10a की इमेज साझा की है। इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि डिवाइस का डिजाइन पिक्सल 9ए से मिलता-जुलता है। इसका बैक-पैनल फ्लैट है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में पंच-होल कटआउट मिला है। वहीं, इसके राइट में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
इस फोन के बेजल पुराने मॉडल की तुलना में अधिक मोटे हैं। Antenna बैंड फोन के चारों तरफ हैं और माइक्रोफोन होल टॉप व बॉटम में है। यह ब्लू कलर में अवेलेबल है। इसके अलावा, अन्य कलर्स अभी तक रिवील नहीं हुए हैं।
रिपोर्ट की मानें, तो गूगल पिक्सल 10ए में पावर के लिए Tensor G5 चिप दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में UFS 3.1 स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसके साथ मोबाइल फोन में 2000 पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन दी जाने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 16 पर काम करेगा।
टेक जाइंट गूगल ने अभी तक गूगल पिक्सल 10ए की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 499 डॉलर यानी करीब 44,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज में अवेलेबल होगा।
गूगल ने इस साल मार्च में गूगल पिक्सल 9ए को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपये है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन ग्लास लगा है।
इस स्मार्टफोन में Tensor G4 चिपसेट दी गई है। इस फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।