comscore

ASUS ROG Phone 7 की नई जानकारी रिवील, जानें फीचर्स, कैमरा और देखें डिजाइन

ASUS ROG Phone 7 स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 07, 2023, 10:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ROG Phone 7 सीरीज को 13 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।
  • ROG Phone 7 में 16GB तक रैम दी जा सकती है।
  • आसुस के इस फोन में 50MP का रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS 13 अप्रैल को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिसकी सीरीज का नाम ASUS ROG Phone 7 होगा। इस सीरीज के डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा सकता है। इसके अलावा इसका रेंडर्स भी सामने आ चुका है। ऐसे में इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कैमरा और हार्डवेयर की जानकारी मिलती है। आइए जानते हैं इसके बारे में। news और पढें: Asus ROG Phone 7 सीरीज की भारत में सेल शुरू, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

कुछ दिन पहले ही ROG Phone 7 को Geekbench और 3C certification साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। अब इस फोन को NBTC सर्टिफिकेशन साइट स्पॉट किया है, जिससे पता चलता है कि आसुस के इस फोन का मॉडल नंबर ASUS_AI2205_C होगा। बताते चलें कि NBTC सर्टिफिकेशन से किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिलती है। लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स में इस हैंडसेट की खूबियों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन। news और पढें: 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ Asus ROG Phone 7 Ultimate लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक

ASUS ROG Phone 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन

आसुस के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा, जो 720Hz के टच सैंपलिंग रेट्स के साथ आएगा।

आसुस के इस फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम के octa-core Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 16GB रैम दी जा सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

ASUS ROG Phone 7 का संभावित कैमरा सेटअप

आसुस के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलेगा। वहीं 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा और तीसरा कैमरा 5MP का मैक्रो लें मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए 65W का चार्जर मिलेगा। इस स्मार्टफोन के कुछ फोटो भी लीक्स हुए हैं। इसमें बॉटम साइड पर 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट और डुअल स्पीकर मिलेंगे।