comscore

Xbox के लिए Ubisoft+ गेमिंग सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Ubisoft ने Ubisoft+ सब्सक्रिप्शन प्लान को Xbox के लिए लॉन्च कर दिया है। अब, इस गेमिंग कंसोल के यूजर Assassin's Creed Valhalla और Far Cry 6 जैसे पॉपुलर गेम खेल पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 14, 2023, 07:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Ubisoft ने Ubisoft+ सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है।
  • यह सर्विस Xbox यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • सर्विस के तहत यूजर्स को Assassin's Creed Valhalla जैसे पॉपुलर गेम खेलने का मौका मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गेम डेवलपर Ubisoft ने ऑनलाइन गेमिंग सब्सक्रिप्शन प्लान Ubisoft+ को Xbox यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक गेम्स खेल पाएंगे, जिनमें Assassin’s Creed Valhalla और Far Cry 6 जैसे पॉपुलर गेम शामिल हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल एक्सबॉक्स के लिए यूबीसॉफ्ट प्लस प्लान को लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, अब यह सर्विस एक्सबॉक्स के लिए उपलब्ध है।

Ubisoft के सीनियर VP Chris Early ने कहा कि हमने एक्सबॉक्स कंसोल पर यूबीसॉफ्ट+ मल्टी एक्सेस लॉन्च करने के लिए एक्सबॉक्स के साथ साझेदारी की है। इससे प्लेयर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें हमारे लोकप्रिय गेम लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा।

कितनी है सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत

डेवलपर के मुताबिक, Ubisoft+ सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 17.99 डॉलर (करीब 1,470 रुपये) है। यह सर्विस तब तक ऑटो-रिन्यू होती रहेगी, जब तक यूजर इसे खुद न बंद कर दें। यह सेवा भारत समेत दुनिया के कई देशों में उपलब्ध है।

मिलेगी अलग-अलग डिवाइस पर सिंक करने की सुविधा

कंपनी के मुताबिक, जब यूजर Ubisoft+ के मल्टी-एक्सेस प्लान को सब्सक्राइब करेंगे, तो वह गेमप्ले को अलग-अलग डिवाइस पर सिंक कर सकेंगे। हालांकि, क्रॉस-डिवाइस की सुविधा चुनिंदा गेम पर अवेलेबल है। इसका मतलब है कि यूजर किसी भी प्लेटफॉर्म पर गेम खेल पाएंगे, जो इसे सपोर्ट करते हैं।

बता दें कि यह सब्सक्रिप्शन सर्विस PlayStation गेमिंग कंसोल पर अवेलेबल नहीं है। मगर, इस कंसोल के यूजर Ubisoft+ के क्लासिक वर्जन को खरीद सकते हैं।

इस गेम की लॉन्चिंग टली

यूबीसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में Skull and Bones गेम की लॉन्चिंग को रद्द किया था। हालांकि, डेवलपर ने इसपर कोई बयान नहीं दिया। लेकिन, अब कई रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि इस पाइरेट सिम्युलेटर गेम को अगले की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।