comscore

Garena Free Fire Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के नए कोड, फ्री में पाएं ग्लूवॉल और कैरेक्टर

Garena Free Fire Redeem Codes for 10 January 2024: आज के रिडीम कोड जारी कर दिए गए हैं। इनके जरिए आप फ्री में कैरेक्टर और ग्लूवॉल प्राप्त कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 10, 2024, 09:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena ने आज के रिडीम कोड जारी किए हैं।
  • आप मुफ्त में ग्लूवॉल और कैरेक्टर पा सकते हैं।
  • इससे आपको गेम जीतने में काफी मदद मिलेगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Redeem Codes for 10 January 2024: फ्री फायर मैक्स के ज्यादातर प्लेयर्स हमेशा रिडीम कोड की तलाश में रहते हैं, क्योंकि इनके जरिए कैरेक्टर, पेट्स, ग्लूवॉल, स्किन, क्रेट और आउटफिट जैसे आइटम्स फ्री में प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे गेम जीतने में मदद मिलती है। अच्छी बात यह है कि इन कोड के लिए न तो इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही टास्क पूरा करना पड़ता है। इससे गेम भी मजेदार बनता है। यही वजह है कि गेम डेवलपर गरेना प्लेयर्स के लिए रोजाना रिडीम कोड रिलीज करता है। ये कोड 12 से 16 अंक के होते हैं। इन्हें अक्षर और नंबर से मिलाकर बनाया जाता है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

Garena Free Fire Redeem Codes for 10 January 2024

हमने नीचे आज यानी 10 जनवरी के रिडीम कोड की लिस्ट अटैच की है, जिससे आप मुफ्त में कैरेक्टर और ग्लूवॉल पा सकते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

Characters:

PCNF5CQBAJLK news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

Gloo wall skins:

FFAC2YXE6RF2
FFCMCPSBN9CU
FFBBCVQZ4MWA

Steps for using Free Fire redeem codes

1. फ्री फायर मैक्स में रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले रिडेम्पशन साइट पर जाएं।
2. इस साइट में Google या Facebook आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी भी कोड को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. आपका कोड रिडीम हो जाएगा। 24 घंटे के भीतर आपका रिवॉर्ड आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

जरूरी बात :- अगर आपका कोड रिडीम नहीं होता है, तो कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। बता दें कि गरेना हर रीजन के लिए अलग-अलग कोड रिलीज करता है। ये कोड कुछ समय के लिए होते हैं। समय पूरा होने के बाद खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं।

इवेंट्स से भी जीत सकते हैं रिवॉर्ड्स

गरेना फ्री फायर रिडीम कोड के अलावा आप गेम में आने वाले अलग-अलग प्रकार के इवेंट्स के जरिए भी रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। इनमें लक रॉयल और टॉप-अप जैसे इवेंट शामिल हैं। इनमें रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको डायमंड खर्च करने के साथ टास्क भी करने होंगे। जहां तक बात रिडीम कोड की है, तो ये पूरी तरह से फ्री होते हैं। इनके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है।