Published By: Mona Dixit | Published: Jun 22, 2023, 03:52 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में समय-समय पर कई इवेंट आते रहते हैं, जो प्लेयर्स को फ्री में कॉस्मेटिक आइटम देते हैं। इन आइटम के साथ गेमर्स आसानी से अपनी गेम जीत सकते हैं। आम तौर पर इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने पर प्लेयर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
गेम के इंडियन सर्वर पर State Wars लाइव हो गई है। मेन इवेंट के हिस्से के रूप में डेवलपर ने एक नया इवेंट पेश किया है। इसमें कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। लिस्ट में फेसपेंट, पेट फूड और वाउचर्स शामिल हैं। आइये, इन्हें पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
फ्री फायर मैक्स के अपने अकाउंट में बेहतरीन आइटम जोड़ने का यह अच्छा मौका है। free India Facepaint इवेंट की शुरुआत गेम में 20 जून, 2023 से हो गई थी और यह 24 जून तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए डैमेज से डील करना होगा। रिवॉर्ड और टास्क की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
इसका मतलब है कि आप 20000 डैमेज से डील करके सारे रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा, कोई प्रतिबंध नहीं हैं। आप जरूरी डैमेज के लिए क्लैश स्क्वाड मोड सिलेक्ट कर सकते हैं। इसमें प्रत्येक मैच में कई राउंड की सुविधा होती है और आम तौर पर अधिक डैमेज पहुंचाना आसान होता है।
इसके अलावा, भी गेम में कई इवेंट मिल रहे हैं। इनमें भी प्लेयर्स आइटम पा सकते हैं।