comscore

Garena Free Fire MAX में बैकपैक और लूट बॉक्स समेत मिल रहे कई आइटम, ऐसे पाएं

Garena Free Fire MAX में Criminal Royale लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को बैकपैक समेत कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए स्पिन करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 23, 2023, 12:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena Free Fire MAX के Criminal Royale में स्पिन करना होगा।
  • हर स्पिन पर प्लेयर को एक रिवॉर्ड मिलेगा।
  • रिवॉर्ड लिस्ट में बैकपैक और ग्लू वॉल समेत कई आइटम शामिल हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX रिवॉर्ड पाने का सबसे अच्छा तरीका इन-गेम इवेंट हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर कई इवेंट्स गेम में लाता रहता है ताकि प्लेयर्स कई आइटम पा सकें। गेम में लक रॉयल्स को भी काफी पसंद किया जाता है। ये गेमर्स को बिना कुछ किए ही रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम देते हैं। हाल में एक नए लक रॉयल ने गेम में दस्तक दी है। इसमें प्लेयर्स स्पिन कर अपने लक को आजमा सकते हैं। हाल में एक नया लक रॉयल Criminal Royale गेम में जोड़ा गया है। इसमें प्लेयर्स कई रिवॉर्ड पा सकते हैं। इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Garena Free Fire MAX Criminal Royale

गरेना फ्री फायर मैक्स में Criminal Royale 19 नवंबर को ही लाइव हो चुका है और 25 नवंबर तक गेम में मौजूद रहेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास अभी भी रिवॉर्ड पाने के लिए काफी समय है। बाकी लक रॉयल की तरह इसके जरिए भी आइटम पाने के लिए प्लेयर को स्पिन करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होती है। कितने और कौन से स्पिन पर प्लेयर्स को क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी कोई गांरटी नहीं है। हर स्पिन पर रेंडम रिवॉर्ड दिया जाएगा। एक स्पिन पर मिलने वाला आइटम दोबार स्पिन पर नहीं दिया जाएगा। वह प्राइज पूल से बाहर हो जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

लक रॉयल में मिल रहे रिवॉर्ड

  • Gloo Wall – Top Criminal (Ghost)
  • Gloo Wall – Top Criminal
  • Top Criminal (Ghost) Backpack
  • Motorbike – Crime Ride
  • ग्रेनेड – Top Criminal
  • Top Criminal (Ghost) Loot Box
  • Birthday Gift
  • Mr. Shark
  • Surfing Through the स्टार्स
  • Firecracker बोर्ड
  • Skull पैराशूट
  • Colored पैराशूट
  • Top Criminal टोकन
  • M1014 Underground Howl लूट क्रेट
  • FAMAS – Moonwalk लूट क्रेट
  • Winterlands M1014 वेपन लूट क्रेट
  • Killspark Shinobi वेपन लूट क्रेट
  • Champion Boxer वेपन लूट क्रेट
  • Cosmic Teleportia वेपन लूट क्रेट
  • Hysteria वेपन लूट क्रेट
  • Armor क्रेट
  • Supply क्रेट
  • Leg पॉकेट्स
  • पॉकेट मार्केट
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप ऐडसीक्रेट क्लू
  • Bounty टोकन

लक रॉयल तक पहुंचने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद लॉबी में आ रहे Luck Royale पर क्लिक कर दें।
  • अब यहां Criminal Royale का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • फिर डायमंड खर्च कर स्पिन कर दें। ऐसा करते ही कोई रिवॉर्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा।
  • तक तब स्पिन करते रहें, जब तक आपके मन पसंद आइटम आपको न मिल जाए।