19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में 3 नए इमोट्स की हुई एंट्री, इन्हें पाना नहीं है आसान

Free Fire Max में नए इमोट्स की एंट्री हो चुकी है। अगर आप पुराने इमोट्स से बोर हो चुके हैं, तो यहां देखें टॉप-3 नए इमोट्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Oct 24, 2024, 06:54 PM IST

Free Fire

Free Fire Max में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं। वैसे तो ज्यादातर प्लेयर गेम में आइटम्स के तौर पर वेपन्स को ही खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन कई ऐसे भी आइटम्स गेम में मौजूद है जो कि आपके कैरेक्टर को दूसरों से अलग व Cool बनाने में मदद करते हैं। Emotes उन्हीं कुछ आइटम्स में से एक है। फ्री फायर मैक्स के कई प्रो खिलाड़ी इमोट्स को खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप पुराने इमोट्स से बोर हो चुके हैं, तो अब आपके लिए गेम में नए इमोट्स की एंट्री हो चुकी है। हालांकि, इन इमोट्स को अभी आसानी से नहीं पाया जा सकता। ये इमोट्स अभी स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है। यहां देखें टॉप-3 रेयर इमोट्स की लिस्ट और जानें इन्हें पाने का तरीका।

1. Bobble Dance

Free Fire Max गेम में एक नए इमोट की एंट्री हुई है, जिसका नाम Bobble Dance इमोट है। इस इमोट को अभी समान्य स्टोर पर एड नहीं किया गया है, बल्कि इसे पाने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स के लक रॉयल में हिस्सा लेना पड़ेगा। यदि आपका लक रहा, तो ही आप इस इमोट को पा सकेंगे। इस इमोट में आपका कैरेक्टर मजेदार अंदाज में अपना सिर हिलाते हुए दिखाई देता है।

2. Magma Quake

Magma Quake इमोट की बात करें, तो इस इमोट को भी कुछ समय पहले ही लक रॉयल इवेंट के जरिए फ्री फायर मैक्स गेम में पेश किया गया है। इस इमोट के जरिए आप अपने सामने वाले दुश्मन को चुनौती दे सकते हैं। इसके अलावा, गेम में जीत के बाद भी इस इमोट के जरिए अपना दबदबा दिखाया जा सकता है। इस इमोट को भी अभी समान्य स्टोर से नहीं खरीदा जा सकता। इसे पाने के लिए आपको लक रॉयल इवेंट में हिस्सा लेना होगा।

TRENDING NOW

3. Greeting

Greeting इमोट की बात करें, तो अपने नाम की तरह यह इमोट सामने वाले को नमस्कार करते दिखाई देता है। यह प्लेयर पर निर्भर करता है कि वह इस इमोट का इस्तेमाल किस वजह से करना चाहते हैं। आप दुश्मन को चिढ़ाने के साथ-साथ अपने स्क्वैड के साथ भी इस इमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language