Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 04, 2025, 03:54 PM (IST)
Free Fire Max में नए इवेंट Savvy Ring की एंट्री हो गई है। इस स्पेशल गेमिंग इवेंट में धमाकेदार आउटफिट बंडल इनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं, जिनका उपयोग मेल और फीमेल प्लेयर्स दोनों ही कर सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट से यूनिवर्सल रिंग टोकन और अवतार मिल रहा है। साथ ही, स्पोर्ट्स कार पाने का भी मौका मिल रहा है। आइए नीचे जानते हैं नए इवेंट की डिटेल… और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
Free Fire Max का यह लक रॉयल इवेंट है, जो अगले 25 दिन तक लाइव रहेगा। इसमें रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना पड़ता है। इसमें डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इसमें मिलने वाले बंडल का उपयोग करके खुद को शानदार लुक दिया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट में मिलने वाले टोकन को एक्सचेंज करके भी रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 29 December 2025: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स
फ्री फायर मैक्स सैवी रिंग इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, इवेंट में 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड का उपयोग करना होगा। बता दें कि गेम में मिलने वाले डायमंड गेमिंग करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max redeem codes 28 December: 100 Diamonds-Gloo Wall Skin पाएं फ्री, आ गए आज के रिडीम कोड्स
फ्री फायर मैक्स में चलने वाले इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इनसे गेमर्स को प्रीमियम एवं एक्सक्लूसिव गेमिंग आइटम्स पाने का चांस मिलता है, जिन्हें खरीदने के लिए बहुत ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ते हैं।