Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2025, 09:51 AM (IST)
Free Fire Max का नया इवेंट बेहद खास है। यह ‘Sholay Emote’ है, जो बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म Sholay से प्रेरित है। इसमें गब्बर सिंह के फेमस डायलॉग ‘जो डर गया समझो मर गया’ का उपयोग किया गया है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और शोले फिल्म के फैन हैं, तो इस इवेंट में मिलने वाला Emote आपके लिए है। आइए जानते हैं स्पेशल इमोट को अनलॉक करने का पूरा तरीका… और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स का Sholay Emote इवेंट इस वक्त गेमर्स के लिए लाइव है। यह अगले 7 दिन तक एक्टिव रहेगा। Faded Wheel इवेंट होने के नाते इस इवेंट में मिल रहे स्पेशल शोले इमोट के साथ-साथ रेयर बैक-पैक और लूट क्रेट जैसे आइटम को स्पिन करके पाया जा सकता है। इसके लिए आपको डायमंड का उपयोग करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Sholay Emote
Cube Fragment
Halloween Weapon Loot Crate
Backpack-Grim Rider
Pet Food
Supply Crate
Skyboard-Double Skull
Vandal Revoltt Weapon Loot Crate
Armor Crate
Red Rudolph
इस फेडेड व्हील इवेंट से रिवॉर्ड जीतने के लिए स्पिन करना होगा। हालांकि, इससे पहले आपको प्राइज लिस्ट से उन आइटम को चुनना होगा, जिन्हें आप क्लेम नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद स्पिन बटन एक्टिव होगा।
स्पिन करने के लिए आपको 9 डायमंड का उपयोग करना होगा। इतना करने के बाद आपको आपका ईनाम मिल जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर पाएंगे। बता दें कि हर स्पिन के बाद डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। इसका मतलब है कि आपको हर बार स्पिन करने के लिए ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे।