comscore

Free Fire MAX में हर रोज ऐसे पाएं फ्री Room Card, बहुत आसान है तरीका

Free Fire MAX में प्लेयर्स को बिना डायमंड खर्च किए और बिना कोई टास्क पूरा किए ही हर रोज फ्री में रूम कार्ड पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2024, 09:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इस समय प्लेयर्स को हर रोज एक फ्री रूम कार्ड मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने पिछले कुछ समय से चल रहे इस अनोखे इवेंट की आखिरी डेट आगे बढ़ा दी है। अब गेमर्स और भी कई दिनों तक हर रोज फ्री रूम कार्ड पा सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि गेमर्स को फ्री रूम कार्ड पाने के लिए न तो डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने की जरूरत है और न ही उन्हें कोई टास्क या फिर मिशन पूरा करना होगा। आइये, जानें आप किस तरह से फ्री रूम कार्ड अपने नाम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Room Card

फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को रूम कार्ड फ्री में मिल रहा है। डेवलपर Garena ने इस इवेंट की आखिरी डेट बढ़ाकर अब 7 नवंबर, 2024 कर दी है। इसका मतलब है कि गेमर्स अब हर रोज 7 नवंबर तक फ्री में रूम कार्ड पा सकेंगे। हालांकि, बता दें कि गेमर्स को यह रूम कार्ड 12 घंटे के लिए मिलेगा। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम

रूम कार्ड Free Fire MAX के अच्छे आइटम में से है। इसके जरिए गेमर्स अपना एक रूम क्रिएट करके दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं। इन्हें आमौतर पर डायमंड से खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Popstar by Night बंडल आधे Diamonds में मिल रहा है, यहां जानें कैसे

कैसे मिलेगा रूम कार्ड?

इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। वे बस हर रोज गेम में लॉग इन करके फ्री रूम कार्ड पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें क्लेम करना होगा।

रूम कार्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • अब लॉग इन करें। लॉबी में लेफ्ट साइड में इवेंट का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करें। फिर Activities में जाएं।
  • अब Free Room Card पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद राइट साइड में रूम कार्ड आएगा। आपको क्लेम बटन पर क्लिक करके रूम कार्ड हासिल करना होगा।