Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2024, 09:25 AM (IST)
Free Fire MAX में इस समय प्लेयर्स को हर रोज एक फ्री रूम कार्ड मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने पिछले कुछ समय से चल रहे इस अनोखे इवेंट की आखिरी डेट आगे बढ़ा दी है। अब गेमर्स और भी कई दिनों तक हर रोज फ्री रूम कार्ड पा सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि गेमर्स को फ्री रूम कार्ड पाने के लिए न तो डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने की जरूरत है और न ही उन्हें कोई टास्क या फिर मिशन पूरा करना होगा। आइये, जानें आप किस तरह से फ्री रूम कार्ड अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को रूम कार्ड फ्री में मिल रहा है। डेवलपर Garena ने इस इवेंट की आखिरी डेट बढ़ाकर अब 7 नवंबर, 2024 कर दी है। इसका मतलब है कि गेमर्स अब हर रोज 7 नवंबर तक फ्री में रूम कार्ड पा सकेंगे। हालांकि, बता दें कि गेमर्स को यह रूम कार्ड 12 घंटे के लिए मिलेगा। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
रूम कार्ड Free Fire MAX के अच्छे आइटम में से है। इसके जरिए गेमर्स अपना एक रूम क्रिएट करके दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं। इन्हें आमौतर पर डायमंड से खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। वे बस हर रोज गेम में लॉग इन करके फ्री रूम कार्ड पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें क्लेम करना होगा।