Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 18, 2025, 09:00 AM (IST)
Free Fire MAX दुनियाभर में सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। खिलाड़ियों को गेम से जोड़े रखने के लिए Garena समय-समय पर खास रिडीम कोड जारी करता है। इन रिडीम कोड्स की मदद से प्लेयर्स बिना पैसे खर्च किए हथियार, कैरेक्टर स्किन, एक्सक्लूसिव बंडल, इमोट्स और कई प्रीमियम इन-गेम आइटम्स हासिल कर सकते हैं। 18 दिसंबर 2025 के लिए भी Garena ने Free Fire MAX के नए रिडीम कोड जारी किए हैं, जिनका इस्तेमाल करके खिलाड़ी अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सकते हैं। ध्यान रहे कि ये कोड सीमित समय और सीमित यूजर्स के लिए होते हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करना जरूरी है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 December: गोल्ड कॉइन से लेकर डायमंड तक आज सब कुछ मिलेगा मुफ्त, जल्दी करें
ये सभी कोड 12 से 16 अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स से बने होते हैं और हर कोड सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर कोड वैध रहा, तो रिडीम करने के बाद रिवॉर्ड सीधे आपके इन-गेम मेलबॉक्स में भेज दिए जाएंगे, जो आमतौर पर 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 15 December 2025: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स से लेकर आउटफिट्स तक ये सब, जल्दी करें
Free Fire MAX रिडीम कोड्स को रिडीम करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। सबसे पहले आपको Garena Free Fire के ऑफिशियल रिवॉर्ड्स रिडेम्प्शन पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद अपने Free Fire MAX अकाउंट से लॉग इन करें, जिसमें Facebook, Google, VK या Twitter अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लॉग इन करने के बाद दिए गए बॉक्स में ऊपर बताए गए किसी भी रिडीम कोड को दर्ज करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें, अगर कोड एक्सपायर नहीं हुआ होगा और पहले से इस्तेमाल नहीं किया गया होगा, तो रिवॉर्ड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर आपके इन-गेम मेलबॉक्स में पहुंच जाएगा। और पढें: Free Fire Max redeem codes 14 December: आज फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin
Garena Free Fire का अगला बड़ा अपडेट OB52 जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। Garena ने कन्फर्म किया है कि इस अपडेट में पॉपुलर एनीमे Jujutsu Kaisen के साथ एक बड़ा क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। इस खास इवेंट के तहत खिलाड़ियों को नए थीम्ड रिवॉर्ड्स, सुपरनेचुरल इंस्पायर्ड कंटेंट और स्पेशल इवेंट मिशन्स मिलेंगे। वहीं OB52 अपडेट से पहले Free Fire का Advance Server 26 दिसंबर 2025 को लाइव होने की उम्मीद है, जहां प्लेयर्स नए फीचर्स को सबसे पहले टेस्ट कर पाएंगे। Advance Server में हिस्सा लेकर खिलाड़ी न सिर्फ नए कंटेंट का अनुभव कर सकेंगे, बल्कि Garena को फीडबैक देकर खास रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं।