Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 06, 2023, 02:23 PM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code 6 February 2023: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स फ्री में कई रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। गेम डेवलपर्स किसी खास मौके पर ये रिडीम कोड्स जारी करते हैं, जो सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। प्लेयर्स को इन रिडीम कोड्स के जरिए फ्री में रिवॉर्ड मिलते हैं। पिछले दिनों गेम डेवलपर्स ने भारतीय यूजर्स के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर ये रिडीम कोड्स जारी किए थे। वहीं, गेम डेवलपर्स द्वारा जारी किए गए डेली रिडीम कोड्स की बात करें तो आज जारी रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में बंडल्स और कैरेक्टर्स प्राप्त कर सकेंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक
फ्री फायर गेम को पिछले साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया था। इस बैटल रॉयल गेम के बैन होने के बाद प्लेयर्स इसके मैक्स वर्जन यानी Free Fire MAX पर शिफ्ट हो गए हैं। इन दोनों गेम्स के गेम-प्ले में ज्यादा अंतर नहीं है। इन दोनों गेम्स के ग्राफिक्स में आपको बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
Bundles और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
Characters
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।