Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 19, 2024, 08:19 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code Today 19 Oct 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका देते हैं। रिडीम कोड में गेमर्स कॉस्मेटिक आइटम के साथ-साथ डायमंड भी पा सकते हैं। रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही कोई टास्क करना होगा। गेम में आने वाले इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना पड़ता है। यही कारण है कि प्लेयर्स हमेशा रिडीम कोड का इंतजार करते हैं। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड प्लेयर्स को फ्री में कई धमाल आइटम दे रहे हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड के जरिए डायमंड के साथ-साथ स्किन पा सकते हैं। स्किन प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाने के साथ-साथ जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करती है। वहीं, डायमंड को असली के पैसो से खरीदा जाता है और रिडीम कोड में ये फ्री मिल रहे हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड में डायमंड पाकर इनका यूज अन्य कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल
प्लेयर्स को बता दें कि गरेना हर रोज प्लेयर्स के लिए नए-नए रिडीम कोड जारी करता है। ये रिडीम कोड एक टाइम के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। हर रीजन के लिए अलग रिडीम कोड आता है। हर रीजन के प्लेयर्स को उस रिडीम कोड में रिवॉर्ड नहीं मिलता है। यहां आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code today 19 October 2024) बताए गए हैं। साथ ही, उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका