Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2025, 12:51 PM (IST)
Free Fire Max OB49 Update रिलीज हो गया है, जिसके तहत गेम में नए बंडल, इमोट और मैप को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इवेंट सेक्शन को रिफ्रेश कर कई इवेंट्स को लाइव किया गया है। इनमें से एक Rank Up In Solara है। इसमें प्रीमियम Amber Megacypher वेपन स्किन और वाउचर जीतने का मौका मिल रहा है। साथ ही, व्हीकल स्किन भी रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इवेंट से रिवॉर्ड अनलॉक करने के लिए एक भी डायमंड नहीं लगेगा। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स का रैंक अप इन रोलारा लेटेस्ट इवेंट है। इसमें Amber Megacypher वेपन स्किन के साथ-साथ गोल्ड रॉयल वाउचर और Solara Dash व्हीकल स्किन मिल रही है। इन आइटम को टास्क पूरा करके हासिल किया जा सकता है। इसमें आपका एक भी डायमंड इस्तेमाल नहीं होगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स का यह टास्क बेस्ड इवेंट है। इसका मतलब है कि इससे रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को टास्क पूरा करना होगा। नीचे इवेंट में मिलने वाले टास्क बताए गए हैं :- और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका