31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max OB49 Update के बाद आया स्पेशल इवेंट, फ्री में Amber Megacypher स्किन पाने का मौका

Free Fire Max OB49 Update आने के बाद गेम में Rank Up In Solara इवेंट लाइव हुआ है, जिसमें Amber Megacypher स्किन क्लेम करने का सुनहरा चांस मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 22, 2025, 12:51 PM IST

Free Fire Max (16)

Free Fire Max OB49 Update रिलीज हो गया है, जिसके तहत गेम में नए बंडल, इमोट और मैप को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इवेंट सेक्शन को रिफ्रेश कर कई इवेंट्स को लाइव किया गया है। इनमें से एक Rank Up In Solara है। इसमें प्रीमियम Amber Megacypher वेपन स्किन और वाउचर जीतने का मौका मिल रहा है। साथ ही, व्हीकल स्किन भी रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इवेंट से रिवॉर्ड अनलॉक करने के लिए एक भी डायमंड नहीं लगेगा।

Free Fire Max Rank Up In Solara

फ्री फायर मैक्स का रैंक अप इन रोलारा लेटेस्ट इवेंट है। इसमें Amber Megacypher वेपन स्किन के साथ-साथ गोल्ड रॉयल वाउचर और Solara Dash व्हीकल स्किन मिल रही है। इन आइटम को टास्क पूरा करके हासिल किया जा सकता है। इसमें आपका एक भी डायमंड इस्तेमाल नहीं होगा।

TRENDING NOW

Reward List

  • Amber Megacypher Skin
  • Solara Dash Vehicle Skin
  • Gold Royale Voucher

Task List

फ्री फायर मैक्स का यह टास्क बेस्ड इवेंट है। इसका मतलब है कि इससे रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को टास्क पूरा करना होगा। नीचे इवेंट में मिलने वाले टास्क बताए गए हैं :-

  • Solara Map में BR/CS मैच खेलते हुए पांच दुश्मनों को नॉक आउट करने पर गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेगा।
  • Solara Map में BR/CS मैच खेलते हुए 10 दुश्मनों को नॉक आउट करने पर Amber Megacypher लूट क्रेट मिलेगी, जिसे अनलॉक करके गन स्किन पाई जा सकती है।
  • Solara Map में BR/CS मैच खेलते हुए 20 दुश्मनों को नॉक आउट करने पर Solara Dash व्हीकल स्किन मिल रही है।

ऐसे करें क्लेम

  • इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
  • Event सेक्शन में जाकर SOLARUSH टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां टॉप पर रैंक अप इन सोलारा इवेंट मिलेगा।
  • यहां टास्क पढ़कर उन्हें पूरा करें।
  • दोबारा सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर टैप करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language