comscore

Free Fire Max में शुरू हुआ Itachi Ascension इवेंट, फ्री में पाएं खास Bundle और गन स्किन

Free Fire Max OB50 Update के तहत गेम में Itachi Ascension लक रॉयल इवेंट को लाया गया है। इसमें Itachi Look Changer बंडल के साथ-साथ स्पेशल इफेक्ट और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम अनलॉक किए जा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2025, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max OB50 Update आने के बाद गेम में Itachi Ascension इवेंट की एंट्री हो गई है। यह एक लक-रॉयल इवेंट है, जिसमें ग्रैंड प्राइज के तौर पर Itachi Look Changer बंडल को गेमर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस इवेंट में लूट बॉक्स और Knockout स्पेशल इफेक्ट मिल रहा है। इसके अलावा, वेपन लूट क्रेट और लैग पॉकेट जैसे गेमिंग आइटम भी पाने का अवसर दिया जा रहा है। आइए यहां जानें नए गेमिंग इवेंट और रिवॉर्ड क्लेम करने की पूरी डिटेल… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

Free Fire Max Itachi Ascension

Free Fire Max का Itachi Ascension इवेंट आज यानी 30 जुलाई 2025 को लाइव हुआ है, जो अगले 32 दिन तक चलेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके Itachi Look Changer ही नहीं बल्कि नॉकआउट-लूट बॉक्स इफेक्ट, टोकन, वेपन लूट क्रेट, आर्मर, सप्लाई क्रेट और Spin Shard को जीत सकते हैं। इसके लिए स्पिन करना पड़ेगा, जिसके लिए डायमंड खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका

news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!

Pool Prize

  • Itachi Bundle (Itachi Look Changer, Loot Box Special Effect, Knockdown Effect, Sprint)
  • Itachi Ascension Token
  • Spin Shard
  • Aura Of Chaos Weapon Loot Crate
  • SuperVoid Weapon Loot Crate
  • Sublime Scorpio Weapon Loot Crate
  • Hawk Wing Weapon Loot Crate
  • Ice Blossoms Weapon Loot Crate
  • Armor Crate
  • Supply Crate
  • Leg Pockets

कितने में होगा स्पिन

ऊपर बताए गए लक रॉयल इवेंट से ईनाम जीतने के लिए स्पिन करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसमें एक बार फ्री में स्पिन किया जा सकता है। इसके बाद 5 बार स्पिन करने के लिए आपको 45 डायमंड का उपयोग करना होगा।

कैसे करें इवेंट क्लेम ?

गेमिंग इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें :

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Itachi Ascension इवेंट दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. इसके बाद इवेंट विंडो आपकी स्क्रीन पर होगी।
5. यहां से आप स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकेंगे।