Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2025, 01:47 PM (IST)
Free Fire Max OB50 Update आने के बाद गेम में Itachi Ascension इवेंट की एंट्री हो गई है। यह एक लक-रॉयल इवेंट है, जिसमें ग्रैंड प्राइज के तौर पर Itachi Look Changer बंडल को गेमर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस इवेंट में लूट बॉक्स और Knockout स्पेशल इफेक्ट मिल रहा है। इसके अलावा, वेपन लूट क्रेट और लैग पॉकेट जैसे गेमिंग आइटम भी पाने का अवसर दिया जा रहा है। आइए यहां जानें नए गेमिंग इवेंट और रिवॉर्ड क्लेम करने की पूरी डिटेल… और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
Free Fire Max का Itachi Ascension इवेंट आज यानी 30 जुलाई 2025 को लाइव हुआ है, जो अगले 32 दिन तक चलेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके Itachi Look Changer ही नहीं बल्कि नॉकआउट-लूट बॉक्स इफेक्ट, टोकन, वेपन लूट क्रेट, आर्मर, सप्लाई क्रेट और Spin Shard को जीत सकते हैं। इसके लिए स्पिन करना पड़ेगा, जिसके लिए डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
ऊपर बताए गए लक रॉयल इवेंट से ईनाम जीतने के लिए स्पिन करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसमें एक बार फ्री में स्पिन किया जा सकता है। इसके बाद 5 बार स्पिन करने के लिए आपको 45 डायमंड का उपयोग करना होगा।
गेमिंग इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें :
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Itachi Ascension इवेंट दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. इसके बाद इवेंट विंडो आपकी स्क्रीन पर होगी।
5. यहां से आप स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकेंगे।