22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max की क्लोज रेंज फाइट में मिलेगी जीत, अपनाएं ये टिप्स

Free Fire Max की शुरुआत में क्लोज रेंज फाइट देखने को मिलती हैं। इनमें जीतना आसान नहीं है। अगर कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए, तो जीत हासिल की जा सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 05, 2024, 06:29 PM IST

These Free Fire Max hacks will surely improve your winning chances.

Story Highlights

  • Free Fire Max में क्लोज रेंज फाइट देखने को मिलती हैं
  • इनमें जीत दर्ज करना बिल्कुल भी आसान नहीं है
  • क्लोज रेंज फाइट जीतने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है

Free Fire Max गेमिंग जगत में सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इससे इस वक्त करोड़ों गेमर्स जुड़े हैं, जो रोजाना इस गेम को खेलते हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार वेपन, कैरेक्टर, ग्लू वॉल और ग्रेनेड मिलते हैं, जिनका उपयोग करके फाइट्स जीती जा सकती है। हालांकि, जीत दर्ज करना इतना भी आसान नहीं है। प्लेयर्स को शुरुआत में होने वाली क्लोज रेंज फाइट में जीतने में काफी मुश्किल आती है। इसलिए हम इस खबर में कुछ हैक्स (टिप्स) बताने जा रहे हैं, जिससे गेमर्स को क्लोज रेंज फाइट जीतने में मदद मिलेगी।

Free Fire Max Hacks to Win Close Range Fights

एक जगह न रहें

फ्री फायर मैक्स में अक्सर देखा गया है कि नोब प्लेयर्स जब भी क्लोज रेंज फाइट में होते हैं, तो वह एक जगह रहकर विरोधी पर हमला करते हैं। ऐसी गलती हमें नहीं करनी चाहिए। इससे हमारे नॉक आउट होने की संभावना बढ़ जाती है। हमें क्लोज फाइट के दौरान एक जगह नहीं रहना चाहिए। ऐसा करने से सामने वाला प्लेयर हम पर अटैक नहीं कर पाएगा और हम उसे नॉक आउट कर देंगे।

वेपन

क्लोज रेंज फाइट जीतने के लिए सही वेपन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसके बिना फाइट नहीं जीती जा सकती है। इसलिए जब भी गेम खेले, तो हमेशा अपनी गेमिंग शैली के अनुसार वेपन का चयन करें। इससे विरोधी को नॉक आउट करने में आसानी होगी।

कम हेल्थ पर अटैक न करें

आमतौर पर बिगनर्स कम हेल्थ होने पर भी विरोधी पर हमला कर देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वह गेम से बाहर हो जाती है। क्लोज फाइट के दौरान अटैक तभी करना चाहिए, जब आपकी हेल्थ फुल हो। इससे सर्वाइव करने के साथ दुश्मन को मार गिराने में आसानी होगी।

TRENDING NOW

कैरेक्टर और ग्लू वॉल

गरेना फ्री फायर मैक्स की क्लोज रेंज फाइट में आमने-सामने की लड़ाई में कैरेक्टर और ग्लू वॉल का इस्तेमाल करना न भूलें। ऐसा करने से गेम में जीत प्राप्त की जा सकती है। आपको गेम में अलग-अलग पावर वाले कैरेक्टर मिल जाएंगे, जिन्हें आपने स्किल के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके अलावा, ग्लू वॉल भी मिलेंगी। इसकी मदद से आप अपने आप को दुश्मन के हमले से बचा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language