Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2024, 10:50 AM (IST)
Free Fire MAX में दो करेंसी मिलती है। इसकी प्रीमियम करेंसी डायमंड और दूसरी गोल्ड कॉइन्स हैं। गोल्ड कोइन्स को अभी फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। इस समय गेम में एक नया इवेंट आया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर बड़ी संख्या में गोल्ड कोइन्स मिल रहे हैं। हालांकि, इन्हें पाने के लिए गेमर्स को कुछ टास्क करने होंगे, जिसमें स्पेसिफिक गेम मोड में मैच खेलना शामिल है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को खेलने वाले प्लेयर्स के लिए यह टास्क पूरा करना काफी आसान होगा। रिवॉर्ड पाने का पूरा प्रोसेस यहां से जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
Free Fire MAX में Special Lone Wolf Dua active skill mode इवेंट चल रहा है। इसकी शुरुआत 16 अगस्त, 2024 को हो गई थी और यह 3 सितंबर तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी गेमर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स गोल्ड कोइन्स पाकर गेमर्स उनका यूज कई आइटम पाने के लिए कर सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम
प्लेयर्स के लिए अच्छा मौका है। वे आसानी से फ्री में गोल्ड काइन्स पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar by Night बंडल आधे Diamonds में मिल रहा है, यहां जानें कैसे