Published By: Mona Dixit | Published: May 05, 2023, 08:56 PM (IST)
Free Fire MAX में इस समय प्लेयर्स को कई धामल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में एक से एक अच्छे इवेंट चल रहे हैं, जिसमें प्लेयर्स को डायमंड पाने का मौका मिल रहा है। कुछ समय पहले गेम में एक ऐसा इवेंट शुरू हुआ है, जो गेमर्स को वेपन स्पिन, बैकपैक, पैराशूट और वाउचर्स समेत कई आइटम पाने का मौका दे रहा है। हालांकि, इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ मिशन पूरे करने होंगे। इस इवेंट में मिशन पूरे करने पर प्लेयर्स को टोकन दिए जाएंगे। इन टोकन को प्लेयर्स एक्सचेंज करके कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। कौन सा मिशन करने पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में एक नया Collection Items इवेंट 28 अप्रैल, 2023 को लाइव हो गया है और 11 मई, 2023 तक चलेगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि आपको रिवॉर्ड पाने के लिए मिशन पूरे करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
मिशन पूरा करने पर प्लेयर्स को टोकन मिलेंगे और उन टोकन को एक्सचेंज करके आइटम पा सकते हैं। कितने टोकन पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
प्लेयर्स को मिशन पूरा करना होगा, जो हर 24 घंटे में रिफ्रेश होते हैं और टोकन कलेक्ट करने होंगे। इन्हें बाद में वे अपने पसंदीदा रिवॉर्ड के लिए एक्सचेंज कर पाएंगे।
ऐसे आपको डायमंड भी खर्च नहीं करने होंगे और आप फ्री में कई आइटम पा लेंगे।