
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 13, 2025, 12:09 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को पाने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। वो चाहे स्टोर से खरीदना हो या फिर किसी इवेंट में हिस्सा लेकर स्पिन पर डायमंड्स खर्च करना हो। किसी भी आइटम्स को पाने के लिए आपको अपने कीमती इन-गेम आइटम्स खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, प्लेयर्स आइटम्स खरीदने के लिए भले ही डायमंड्स खर्च करते हैं, लेकिन उन्हें सेव करने के लिए तरीके तलाशते रहते हैं। डेली स्पेशल उन्हीं एक तरीके में से एक हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire Max का Daily Special सेक्शन यूं तो डेली अपडेट होता है। गेम डेवलपर कंपनी इस सेक्शन में रोजाना कई आइटम्स एड करती है। हालांकि, यह सेक्शन गेम के अन्य स्टोर सेक्शन से काफी अलग है। इस सेक्शन में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस सेक्शन से आपको Strombringer Gloo Wall Skin और The Executioner Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
1. Stereo Noisemaker (Bottom) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री
2. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल जाएगा।
3. Taekwondoin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स हुआ करती है, लेकिन इसे आप आज सिर्फ 449 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।
4. Strombringer Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में मिल रही है।
5. Kelly Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. The Executioner Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स मिल रहा है।