
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 24, 2024, 04:13 PM (IST)
Free Fire Max में Shadowthorn Hitman बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इसे फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल के तहत शामिल हो गया है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के जरिए प्लेयर्स आधी कीमत में आइटम्स पा सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर को अपडेट करती है और इनमें रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। ऐसे में हर प्लेयर डेली यह जानना चाहते हैं कि इस स्टोर में क्या कुछ नया मिलने वाला है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Power of Money इमोट, Shadowthorn Hitman बंडल, Magical Fox (Head) व Name Change Card जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया यह फ्री फायर मैक्स का स्पेशल डेली स्टोर है। इस स्टोर के जरिए आप गेम के आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। अगर आप गेम में अपने कीमती डायमंड्स को बचाना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए फायदे का सौदा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Power of Money Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद आज 299 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2.AN94- Evil Howler Timeline Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।
3. Shadow Hitman Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे 599 डायमंड्स पा सकेंगे।
4. Magical Fox (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Name Change Card की कीमत 390 डायमंड्स है, जिसे 195 डायमंड्स में आज ले सकेंगे।
6. X-Ray की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाकर आप डेली स्पेशल को देख सकेंगे। इस सेक्शन में आपको आज मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट दिखेगी। आप अपने डायमंड्स खर्च करने इन आइटम्स को पा सकेंगे।