
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2025, 10:58 AM (IST)
Free Fire Max में MP40 Ring इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स MP40 Uchiha’s Legacy प्रीमियम गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इस इवेंट में प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए पहला स्पिन भी फ्री मिल रहा है। जी हां, फ्री फायर मैक्स गेम के इवेंट्स में फ्री रिवॉर्ड्स को क्लेम करने के लिएस्पिन किया जाता है। वहीं, हर स्किन की कीमत होती है। हर स्पिन पर आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है, जो कि पैसों से आते हैं। यहां जानें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max में नए MP40 Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में प्लेयर्स को MP40 Uchiha’s Legacy प्रीमियम गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यह एक धमाकेदार गन स्किन है। इस 1 गन स्किन में आपको 3 धांसू स्टाइल वाले फॉर्म मिल जाएंगे। इस गन स्किन के अलावा, इवेंट में Naruto Universal Token भी मिलेगा। इन टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
P40 Ring इवेंट में 1 स्पिन की की कोई कीमत नहीं है। जी हां, इस इवेंट में गेम डेवलपर कंपनी आपको पहला स्पिन फ्री दे रही है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है, हालांकि अभी 5 स्पिन आप महज 45 डायमंड्स में कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
1. MP40 Uchiha’s Legacy प्रीमियम गन स्किन
2. Naruto Universal Token
जैसे कि हमने बताया Naruto Universal Token को एक्सचेंज कराकर आप अन्य रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकते हैं। यहां देखें उन रिवॉर्ड्स की लिस्ट।
1. MP40 Uchiha’s Legacy प्रीमियम गन स्किन
2. Armor Crate
3. Supply Crate
4. Leg Pocket
5. Bounty Token
6. Pocket Market
7. Bonfire
8. Airdrop
9. Secret Clue