Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 28, 2025, 05:49 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स को गेम में Hot Pink Hound Bundle आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यह इस गेम का फंकी बंडल है, जिसके जरिए आप अपने कैरेक्टर को गेम में नया रूप दे सकते हैं। अगर आप गेम में अपने कैरेक्टर के लिए जल्द ही नया बंडल खरीदने की सोच रहे थे, तो आज का डेली स्पेशल सेक्शन आपके लिए ही है। यहां जानें इस सेक्शन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
Free Fire Max में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन के जरिए गेम में Hot Pink Hound Bundle और Provoke Emote जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। इन आइटम्स को आप गेम में आधे दाम में खरीद सकते हैं। इसके पीछे की वजह इस सेक्शन में मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
1. Loot Box Hungry Doge की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शल से आज 149 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
2. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Hot Pink Hound Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आधी कीमत में आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Skull Punker (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. MP 40 New Year Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Provoke की कीमत 199 डायमंड्स वाले आइटम को आप 99 में पा सकते हैं।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. गेम ओपन करे के बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को पा सकेंगे।