Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2025, 12:02 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस में शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले देखने को मिलता है। इस गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को भी शामिल किया गया है, जिसकी मदद से आपकी गेम में जीत आसान हो सकती है और आप अपने दुश्मनों को मिनटों में ध्वस्त कर सकते हैं। इन आइटम्स को गेम में खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में प्लेयर्स डायमंड्स को खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आप गेम में डायमंड्स कम खर्च करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
Free Fire Max में Daily Special स्टोर के जरिए मिलने वाले आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। आज इस स्टोर में प्लेयर्स को Gentleman by Day Bundle और Smash The Feather इमोट जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
गेम में इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। इसके बाद कॉर्नर पर मौजूद Store ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको दूसरे नंबर पर Daily Special स्टोर का ऑप्शन दिखेगा। इस सेक्शन में जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स को कम कीमत में खरीद सकेंगे। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
1. Smash The Feather की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
2. Miraculous Backpacks की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
3. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
4. Trendy Driver (Top) की कीमत 749 डायमंड्स है, जिसे आप 374 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Gentleman by Day Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Roaring Gunfighter (AUG + M1014) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।