comscore

Free Fire Max में Booyah Sparks पाने का मौका, Daily Special स्टोर हुआ अपडेट

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से स्पेशल इमोट और बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 23, 2025, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Booyah Sparks Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट के जरिए प्लेयर्स गेम में अपनी जीत सेलिब्रेट कर सकते हैं। इमोट के अलावा, आज गेम में धांसू बंडल और बैकपैक पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए आप गेम में दुश्मनों से लड़ सकते हैं बल्कि अपने कैरेक्टर के लिए नया लुक भी पा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम में सभी आइटम्स पैसों से खरीदें जाते हैं। अगर आप गेम में अपने ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो Daily Special स्टोर आपके लिए काफी खास साबित होगी। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: गेमर्स के लिए अपडेट हुआ खास स्टोर, आधे दाम में मिल रहा Cutthroat Candy बंडल

Free Fire Max में यूं तो इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए स्टोर मौजूद है। हालांकि, एक अलग सेक्शन Daily Special का है। यह एक ऐसा सेक्शन है, जहां से आप गेम में मिलने वाले विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम

आज डेली स्पेशल स्टोर में Booyah Sparks Emote, Defier’s Anthem Bundle व Spider’s Curse जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज के सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाएं, काफी काम का यह तरीका

Daily Special

1. Booyah Sparks Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

2. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Defier’s Anthem Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Spider’s Curse Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. The Clown (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Steel Cowboy (M24+Mini Uzi) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।