Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 26, 2025, 03:56 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Shuffling Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप आज गेम से आधी कीमत में खरीद सकते है। दरअसल, यह इस गेम का एक खास सेक्शन है, जहां हर रोज नए-नए आइटम्स को लिस्ट किया जाता है। जो प्लेयर्स गेम में कम से कम इन-गेम करेंसी खर्च करके नए आइटम्स पाना चाहते हैं, उनके लिए यह स्टोर एकदम परफेक्ट है। इस स्टोर से सभी आइटम्स को आप हाफ रेट में पा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Flame Wings और Battle Angel Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करेगा Claim
Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो यह सेक्शन डेली अपडेट होता है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। खास बात यह है कि इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में खुद-ब-खुद उस आइटम की कीमत आधी हो जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो उसे आप इस सेक्शन से सिर्फ 50 डायमंड्स में पा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Shuffling Emote के साथ-साथ Crimson Parkour Bundle समेत कई सारे आइटम्स पा सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Gold Royale Voucher और Loot Box मिल रहा फ्री, ऐसे पाएं
1. Blazing Heart (Bottom) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप फ्री फायर मैक्स Daily Special सेक्शन से 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Codes: प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए गेमिंग कोड, बिना डायमंड के करें Gun क्रेट और GlooWall स्किन अनलॉक
2. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको 5 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Crimson Parkour Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल सेक्शन में आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Parachute Sunny Cornfield की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Crowned Conqueror (M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Shuffling Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिल रहा है।