Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2025, 01:10 PM (IST)
Free Fire Max में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज खास सेक्शन में Booyah इमोट आधी कीमत में मिल रहा है, जिसका इस्तेमाल मैच जीतने पर किया जा सकता है। इसमें कैरेक्टर के सिर पर बोयाह लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, स्पेशल स्टोर में एक्सक्लूसिव बंडल, वेपन लूट क्रेट और बीपी एस11 टोकन भी आधे दाम में मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन रोज अपडेट होता है। इस खास स्टोर में सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत की छूट पर मिलते हैं, जिससे इन्हें आधे भाव में खरीदा जा सकता है। उदाहरण के तौर पर समझें कि अगर कोई आइटम 100 डायमंड में मिल रहा है, तो इस सेक्शन में उसे 50 डायमंड में खरीदा जा सकेगा। ज्यादातर गेमर्स इस सेक्शन से खरीदारी करते हैं। इससे उनके डायमंड की बचत होती है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
आज के स्पेशल स्टोर में Booyah इमोट से लेकर Spikey Spine वेपन लूट क्रेट तक मिल रही है। आइए नीचे जानते हैं कौन-सा आइटम कितने डायमंड में मिल रहा है… और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका