Free Fire Max में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज खास सेक्शन में Booyah इमोट आधी कीमत में मिल रहा है, जिसका इस्तेमाल मैच जीतने पर किया जा सकता है। इसमें कैरेक्टर के सिर पर बोयाह लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, स्पेशल स्टोर में एक्सक्लूसिव बंडल, वेपन लूट क्रेट और बीपी एस11 टोकन भी आधे दाम में मिल रहा है।
Free Fire Max Daily Special
फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन रोज अपडेट होता है। इस खास स्टोर में सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत की छूट पर मिलते हैं, जिससे इन्हें आधे भाव में खरीदा जा सकता है। उदाहरण के तौर पर समझें कि अगर कोई आइटम 100 डायमंड में मिल रहा है, तो इस सेक्शन में उसे 50 डायमंड में खरीदा जा सकेगा। ज्यादातर गेमर्स इस सेक्शन से खरीदारी करते हैं। इससे उनके डायमंड की बचत होती है।
आज के स्पेशल स्टोर में Booyah इमोट से लेकर Spikey Spine वेपन लूट क्रेट तक मिल रही है। आइए नीचे जानते हैं कौन-सा आइटम कितने डायमंड में मिल रहा है…
Gaming Items
- गरेना फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल में Booyah इमोट 599 डायमंड की बजाय 299 डायमंड में मिल रहा है।
- स्पेशल स्टोर से BP S11 Token को 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- Wind Racer बंडल 899 डायमंड की बजाय 449 डायमंड में उपलब्ध है।
- Aiman Rogue गेमर्स के लिए खास सेक्शन में 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में मिल रहा है।
- X-Ray पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसका लाभ लेकर इसे 99 की जगह 49 डायमंड में परचेज जा सकता है।
- Spikey Spine वेपन लूट क्रेट की असल कीमत 40 डायमंड है, लेकिन स्पेशल स्टोर में यह 20 डायमंड में मिल रही है।
ऐसे खरीदें
- डेली स्पेशल स्टोर से कुछ भी खरीदने के लिए फ्री फायर मैक्स गेम अपने फोन में ओपन करें।
- होम स्क्रीन पर बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
- स्टोर में जाकर डेली स्पेशल में जाएं।
- यहां आपको सभी आइटम आधी कीमत में दिखाई देंगे।
- इनमें से आप जिस आइटम को खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।