01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Band Emotes इवेंट में मिल रहे चार Bundle, ऐसे पाएं

Free Fire MAX Band Emotes में प्लेयर्स को चार इमोट्स Chac-Chac, Baarat Dance और Keyboard जैसे इमोट्स मिल रहे हैं। गेमर्स बस स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 08, 2025, 11:49 AM IST

Free Fire

Free Fire MAX Band Emotes इवेंट में गेमर्स को एक या दो नहीं बल्कि चीर इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में गेमर्स को बेसिक प्राइज के साथ-साथ प्रीमियम प्राइज भी दिए जा रहे हैं। इस इवेंट को लक रॉयल के तहत लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को स्पिन करना होगा। इस इवेंट में निश्चित संख्या में स्पिन करने पर प्रीमियम प्राइज मिल रहा है। साथ ही, स्पिन की कीमत भी बाकी लक रॉयल इवेंट से अलग है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Free Fire MAX Band Emotes

Free Fire MAX में एक नया Band Emotes इवेंट शुरू हो गया है। इवेंट गेम में अगले छह दिनों तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। गेमर्स को स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत होगी।

बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। वहीं, 7 स्पिन की कीमत 1033 डायमंड है। हालांकि, ध्यान रखें यह कीमत पहले राउंड में किए जाने वाले स्पिन की है। दूसरे और तीसरे यानी आगे के राउंड में स्पिन की कीमत 10 प्रतिशत घटती जाएगी। हर सात स्पिन के बाद गेमर्स को एक रेंडम प्रीमियम प्राइज मिलेगा।

TRENDING NOW

इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड

प्रीमियम प्राइज

  • Chac-Chac
  • Baarat Dance
  • Keyboard Player
  • Guiter Groove

बेसिक प्राइज

  • Sterling Weapon Loot Crate
  • The Falconer Weapon Loot Crate
  • Luck Royale Voucher
  • Gold Royale Voucher
  • Supply Crate
  • Armor Crate

रिवॉर्ड को पाने का तरीका

  • रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद उन्हें लॉबी में जाना होगा।
  • फिर वे Luck Royale ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप स्पिन करते जाएं। हर स्पिन पर गेमर्स को एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा।

गेमर्स को तब तक स्पिन करते रहना है कि जब तक कि वे सारे प्रीमियम रिवॉर्ड न पा लें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language