Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 08, 2025, 11:49 AM (IST)
Free Fire MAX Band Emotes इवेंट में गेमर्स को एक या दो नहीं बल्कि चीर इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में गेमर्स को बेसिक प्राइज के साथ-साथ प्रीमियम प्राइज भी दिए जा रहे हैं। इस इवेंट को लक रॉयल के तहत लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को स्पिन करना होगा। इस इवेंट में निश्चित संख्या में स्पिन करने पर प्रीमियम प्राइज मिल रहा है। साथ ही, स्पिन की कीमत भी बाकी लक रॉयल इवेंट से अलग है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire MAX में एक नया Band Emotes इवेंट शुरू हो गया है। इवेंट गेम में अगले छह दिनों तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। गेमर्स को स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत होगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। वहीं, 7 स्पिन की कीमत 1033 डायमंड है। हालांकि, ध्यान रखें यह कीमत पहले राउंड में किए जाने वाले स्पिन की है। दूसरे और तीसरे यानी आगे के राउंड में स्पिन की कीमत 10 प्रतिशत घटती जाएगी। हर सात स्पिन के बाद गेमर्स को एक रेंडम प्रीमियम प्राइज मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
गेमर्स को तब तक स्पिन करते रहना है कि जब तक कि वे सारे प्रीमियम रिवॉर्ड न पा लें।