
Free Fire India पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस गेम की लॉन्चिंग से जुड़ी तमाम लीक्स आ चुकी हैं। नई लीक की मानें, तो अभी फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। इस गेम की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है। फ्री फायर (Free Fire) को 2022 में यूजर्स के डेटा, प्राइवेसी और सरकारी नियमों के उल्लंघन की वजह से बैन किया गया था। हालांकि, अब Garena इस मोबाइल गेम के भारतीय वर्जन, यानी फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को नए डेटा प्रोटेक्शन नियमों के साथ दोबारा लॉन्च करने वाला है।
Free Fire India को Google Play Store पर लिस्ट किया गया है। इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। यहां पर गेम की प्राइवेसी पॉलिसी भी शेयर की गई है, जिसको देखने से पता चला है कि इस बार भारतीय यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को मद्देनजर रखा गया है। इसके अलावा, Grievance ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है, जिससे यूजर डेटा से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे।
Garena के मुताबिक, अगर आप भारतीय प्लेयर हैं और आपको डेटा के कलेक्शन या फिर प्रोसेसिंग से किसी तरह की समस्या है, तो आप Grievance-officer@garena.com पर मेल भेजकर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद अधिकारी आपकी शिकायत का समाधान करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम के नियम हर देश में अलग होते हैं।
हालियां लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Free Fire India को 1 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस गेम में प्लेयर्स को पहले की तुलना में अब बेहतर गेम प्ले मिलेगा। इसके अलावा, गेम में नए इवेंट्स से लेकर नई आउटफिट्स और व्हीकल तक दी जाएंगी। फिलहाल, इस गेम की ऑफिशियल लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है।
याद दिला दें कि फ्री फायर गेम को पिछले साल फरवरी में बैन किया गया था। इस मोबाइल गेम पर IT Act 69A के उल्लंघन करने का आरोप लगा था। अब यह गेम नए नियमों और डेटा पॉलिसी के साथ दोबारा में लॉन्च होने जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language