Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 13, 2023, 03:53 PM (IST)
Free Fire India गेम को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन गेम डेवलपर्स ने इसकी लॉन्चिंग कुछ सप्ताह के लिए टाल दी। तब से इस गेम की नई-नई लॉन्च डेट सामने आ रही है। हालांकि, डेवलपर्स की तरफ से गेम की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। फ्री फायर बैटल रॉयल गेम को पिछले साल फरवरी 2022 में बैन किया गया था। भारत सरकार ने गेम को सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था। गेम बैन होने के बाद इसका स्टैंडर्ड वर्जन Google Play Store और Apple App Store से हटा लिया गया था। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
अगस्त 2023 में गरेना ने इस बैटल रॉयल गेम को नए नाम और फीचर के साथ लॉन्च करने की घोषणा की। गेम डेवलपर इसके भारतीय वर्जन को नए नाम Free Fire India के नाम से पेश करेगा। गेम के टीजर में कई पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से इंस्पायर्ड Thala कैरेक्टर की झलक देखी गई है। यह कैरेक्टर गेम में क्रिकेट बैट को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करता हुआ दिख रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
Free Fire India के Thala कैरेक्टर को गेम में कौन-कौन से पावर दिए जाएंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी रिवील नहीं हुई है। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। ऐसे में इनका इन-गेम कैरेक्टर भी ताकतवर हो सकता है। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर गेम के DJ Alok कैरेक्टर की बात करें तो यह कैरेक्टर ब्राजील से है और म्यूजिक के पैशन की वजह से दुनियाभर में ट्रैवल कर रहा है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी की बात करें तो यह 5 मीटर के दायरे में तेजी से मूव कर सकता है और हेल्थ प्वाइंट को रिस्टोर कर सकता है। इस कैरेक्टर को हर लेवल पर विशेष एबिलिटी मिलती है और ज्यादा से ज्यादा HP यानी हेल्थ प्वाइंट को रिस्टोर कर सकता है।
Free Fire और Free Fire MAX का DJ Alok एक बेहद ताकतवर कैरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। इस गेम के भारतीय वर्जन में आने वाला Thala कैरेक्टर भी यूनीक एबिलिटी के साथ आ सकता है।