Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 02, 2023, 05:34 PM (IST)
Electronic Arts (EA) और इसकी सहयोगी कंपनियों ने पिछले एक दशक में कई कंसोल, PC और मोबाइल गेम्स डेवलप किए हैं। Battlefield सीरीज से लेकर Need For Speed फ्रेंचाइजी वाले गेम्स हो या FIFA इन सभी गेम्स को दुनियाभर के गेमर्स काफी पसंद करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स के लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Apex Legend के मोबाइल वर्जन को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है। PC और कंसोल पर लोकप्रिय हो चुके इस गेम के मोबाइल वर्जन को लॉन्च हुए एक साल से भी कम हुआ है और कंपनी ने गेमर्स को झटका देते हुए इसे बंद करने का कड़ा फैसला लिया है।
EA ने बताया कि अगले तीन महीने तक गेमर्स Apex Legend Mobile को खेल सकेंगे। इसके अलावा कंपनी Battlefield Mobile के डेवलपमेंट को भी बंद करने के संकेत दिए हैं। EA की Respawn Entertainment और Tencent की Lightspeed & Quantom Studios ने इस गेम को पिछले साल मई में लॉन्च किया था। PC और कंसोल पर लोकप्रिय हो चुके इस गेम को मोबाइल यूजर्स को लॉन्च करने की वजह अन्य कंपनियों के बैटल रॉयल गेम को चुनौती देने का था।।
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गेम के शटडाउन की घोषणा के बाद गेमर्स अब इसके इन-ऐप परचेज नहीं कर सकेंगे। हालांकि, फिलहाल डेवलपर्स ने उन गेमर्स के लिए रिफंड की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने पहले से ही अतिरिक्त इन-ऐप परचेज की है।
Apex Legends Mobile गेम बंद करने की घोषणा के साथ-साथ गेम डेवलपर EA ने अपने सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल FPS (फर्स्ट पार्टी शूटर) गेम Battlefied Mobile की डेवलपमेंट को भी बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी पिछले दो साल से इस गेम की डेवलपमेंट पर काम कर रही थी। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Battlefield 2042 के मोबाइल वर्जन को इसके बदले डेवलप कर सकती है।
Electronics Arts ने यह साफ किया है कि Apex Legend के PC और कंसोल वर्जन के नए सीजन कंपनी डेवलप करती रहेगी। गेमर्स इस बैटल रॉयल गेम को मोबाइल के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर खेल सकेंगे।