13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में नहीं जीत पा रहे लॉन्ग-रेंज फाइट, फॉलो करें ये काम के टिप्स

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में लॉन्ग-रेंज फाइट जीतना काफी मुश्किल होता है। इसलिए हम नीचे खबर में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप इस प्रकार की फाइट को जीत पाएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 13, 2023, 11:00 AM IST

bgmi (16)

Story Highlights

  • BGMI शानदार बैटल रॉयल गेम है।
  • इसमें लॉन्ग-रेंज फाइट जीतना काफी मुश्किल होता है।
  • नीचे खबर में कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिससे इस तरह की फाइट जीतना आसान हो जाएगा।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) सबसे ज्यादा पॉपुलर और कठिन गेम में से एक है। इसमें हर प्रकार की फाइट जीतने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी बनानी पड़ती है। साथ ही, लगातार बदलाव करने पड़ते हैं। अगर आप यह गेम खेलते हैं और लॉन्ग-रेंज फाइट जीतने में कठिनाई आती है, तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपकी एक्यूरेसी बेहतर होगी और आप लॉन्ग रेंज फाइट आसानी से जीत पाएंगे। आइए जानते हैं…

वेपन का चयन

बीजीएमआई में लॉन्ग-रेंज फाइट जीतने के लिए सही वेपन का होना बहुत जरूरी है। आप फाइट जीतने के लिए ऐसी गन चुनें, जिसका रिकॉइल कम हो और डैमेज व पावर ज्यादा हो। आपके लिए Kar98k, M24 और AWM जैसी बोल्ट-एक्शन स्नाइपर और मिनी 14, एसएलआर व एमके14 जैसी मार्क्समैन राइफल बेस्ट रहेंगी।

सही लोकेशन

लॉन्ग-रेंज फाइट में सटीक निशाना लगाने के लिए सही पोजिशन में होना बहुत जरूरी है। बीजीएमआई में में जहां भी संभव हो हाई ग्राउंड को प्राथमिकता दें। ऐसी लोकेशन आपको बेहतर विजन प्रदान करती है, जिससे आप आसानी से निशाना लगा सकते हैं। साथ ही, अपने आप को छिपाने के लिए घास, झाड़ियां और पत्थर मिलते हैं। इससे विरोधियों की नजर आने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

पेशेंस रखें

लॉन्ग-रेंज की लड़ाई में धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। ऐसा करने से आप अपने दुश्मन की लोकेशन का ट्रैक कर सकेंगे और आसानी से सटीक निशाना लगा पाएंगे।

प्रेडिक्टिव शॉट लगाएं

प्रेडिक्टिव शूटिंग शानदार स्किल है, जो प्रोफेशनल्स को नॉब प्लेयर्स से अलग करती है। अपने लक्ष्य की गतिविधियों का अनुमान लगाएं और उसके अनुसार अपने शॉट लगाएं। यदि आपका विरोधी दौड़ रहा है, तो उससे थोड़ा आगे की ओर निशाना लगाएं। इससे आपकी गोली उसे लग जाएगी।

TRENDING NOW

मैप पर रखें नजर

गेम मैप पर नजर रखें और अपनी लोकेशन के आसपास ध्यान दें। सुरक्षित क्षेत्र कम होने से खिलाड़ियों को तंग जगहों पर जाना पड़ता है, जिससे गन फाइट की संभावना बढ़ जाती है। इसका लाभ उठाने के लिए अपने आप को चतुराई से तैयार करें और अपने विरोधियों को सुरक्षा की ओर भागते समय पकड़ें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

BGMI

Select Language