comscore

BGMI में फीमेल प्लेयर्स के लिए आई स्पेशल क्रेट, मिल रहा Phantom Luster सेट समेत काफी कुछ

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में सप्लाई क्रेट लाइव है, जो फीमेल खिलाड़ियों के लिए है। इसमें Phantom Luster Set के साथ-साथ Vivid Star Pan और Premium Crate Coupon Scrap मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2024, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में जितने मेल खिलाड़ी हैं, उतनी फीमेल प्लेयर्स भी हैं। गेम डेवलपर Krafton फीमेल गेमर्स के लिए भी समय-समय पर इवेंट व क्रेट ऐड करता रहता है। इनसे प्रीमियम आउटफिट सेट, वेपन स्किन, हेलमेट, पैराशूट और Molotov स्किन जैसे आइटम प्राप्त किए जा सकते हैं। इस कड़ी में नई सप्लाई क्रेट आई है, जो खासतौर पर महिला खिलाड़ियों के लिए है। इस स्पेशल क्रेट के बारे में जानने के लिए नीचे गेमिंग आर्टिकल पढ़ें। news और पढें: BGMI में दो धाकड़ सेट मिल रहे एकदम फ्री, गेमर्स ऐसे करें क्लेम

BGMI Supply Crate

बीजीएमआई की सप्लाई क्रेट अगले 45 दिन चलेगी। इस बीच प्लेयर्स क्रेट को मुफ्त में ओपन करके Phantom Luster सेट, यूएमपी45 स्किन, हेलमेट आदि को पाया जा सकता है। इसके अलावा, क्रेट में पैराशूट, Vivid Star और Cheeky Teddy सेट जैसे आइटम भी मिल रहे हैं।

इनाम की पूरी लिस्ट

  • Phantom Luster Set
  • Phantom Luster UMP45
  • Phantom Luster Helmet
  • Phantom Luster Ornament
  • Phantom Luster Molotov Cocktail
  • Phantom Luster Parachute
  • Vivid Star Set
  • Vivid Star Cover
  • Vivid Star Pan
  • Vivid Star Backpack
  • Vivid Star Glasses
  • Cheeky Teddy Set
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Premium Crate Coupon Scrap

कैसे करें क्रेट ओपन

सप्लाई क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए वीडियो देखना होगा। वहीं, अगर यूजर्स क्रेट को 10 बार ओपन करना चाहते हैं, तो उन्हें 2700 UC खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि यह इन-गेम करेंसी है, जो असली पैसों की आती है।

  • अपने आईफोन या एंड्रॉइड फोन में BGMI ओपन करें।
  • लॉबी में टॉप राइट में जाकर क्रेट बटन पर क्लिक करें।
  • प्रीमियम क्रेट में जाएं।
  • अब आपको सप्लाई क्रेट मिलेगी।
  • यहां आप क्रेट को ओपन करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) यानी बीजीएमआई में आप क्रेट के अलावा मिशन को पूरा करके भी रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं। इस तरह के मिशन और इवेंट्स को खासतौर पर प्लेयर्स के लिए लाया जाता है, जिससे उन्हें एक्सक्लूसिव आइटम पाने का शानदार चांस मिले।