Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2024, 12:43 PM (IST)
BGMI में जितने मेल खिलाड़ी हैं, उतनी फीमेल प्लेयर्स भी हैं। गेम डेवलपर Krafton फीमेल गेमर्स के लिए भी समय-समय पर इवेंट व क्रेट ऐड करता रहता है। इनसे प्रीमियम आउटफिट सेट, वेपन स्किन, हेलमेट, पैराशूट और Molotov स्किन जैसे आइटम प्राप्त किए जा सकते हैं। इस कड़ी में नई सप्लाई क्रेट आई है, जो खासतौर पर महिला खिलाड़ियों के लिए है। इस स्पेशल क्रेट के बारे में जानने के लिए नीचे गेमिंग आर्टिकल पढ़ें। और पढें: BGMI में दो धाकड़ सेट मिल रहे एकदम फ्री, गेमर्स ऐसे करें क्लेम
बीजीएमआई की सप्लाई क्रेट अगले 45 दिन चलेगी। इस बीच प्लेयर्स क्रेट को मुफ्त में ओपन करके Phantom Luster सेट, यूएमपी45 स्किन, हेलमेट आदि को पाया जा सकता है। इसके अलावा, क्रेट में पैराशूट, Vivid Star और Cheeky Teddy सेट जैसे आइटम भी मिल रहे हैं।
सप्लाई क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए वीडियो देखना होगा। वहीं, अगर यूजर्स क्रेट को 10 बार ओपन करना चाहते हैं, तो उन्हें 2700 UC खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि यह इन-गेम करेंसी है, जो असली पैसों की आती है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) यानी बीजीएमआई में आप क्रेट के अलावा मिशन को पूरा करके भी रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं। इस तरह के मिशन और इवेंट्स को खासतौर पर प्लेयर्स के लिए लाया जाता है, जिससे उन्हें एक्सक्लूसिव आइटम पाने का शानदार चांस मिले।