Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 18, 2025, 06:43 PM (IST)
BGMI tournaments 2025
भारत में ईस्पोर्ट्स का जुनून हर साल बढ़ता जा रहा है और अब BGMI Showdown 2025 इसी रोमांच को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। यह Krafton India का इस साल का तीसरा बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें देशभर की 48 टीमें आमने-सामने होंगी। इन टीमों को Upper Bracket और Lower Bracket में बांटा गया है। टूर्नामेंट कई चरणों से गुजरकर Grand Finals तक पहुंचेगा, जहां विजेता टीम को न सिर्फ भारी-भरकम इनामी राशि मिलेगी बल्कि PMGC 2025 (PUBG Mobile Global Championship) के लिए सीधा क्वालिफिकेशन भी मिलेगा। इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज पूल मनी 1 करोड़ रुपये है।
BGMI Showdown 2025 को लाइव देखने के लिए फैंस को अब टिकट बुक करने का मौका मिल गया है। टिकट बुकिंग की शुरुआत आज यानी 18 सितंबर से हो गई है। इसके लिए दर्शकों को बस Swiggy Scenes प्लेटफॉर्म पर जाना होगा। यहां से BGMI Showdown 2025 का इवेंट चुनें, फिर जितने टिकट चाहिए वो संख्या डालें और पेमेंट कर दें, बुकिंग के बाद आप सीधे Tesseract Arena पहुंचकर लाइव मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है ताकि हर फैन इस ऐतिहासिक ईस्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बन सके।
BGMI Showdown 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि भारतीय ईस्पोर्ट्स के लिए एक ऐतिहासिक मौका है। लाइव दर्शकों को यहां एक अनोखा एक्सपीरियंस मिलेगा जहां वे देश की सबसे बेहतरीन BGMI टीमों को करीब से खेलते देख पाएंगे। LAN ईस्पोर्ट्स इवेंट का यह माहौल इलेक्ट्रिफाइंग होगा, जिसमें हर शॉट और हर मैच का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। साथ ही दर्शकों को यह मौका भी मिलेगा कि वे भारत की उस टीम को जीतते देखें जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगी। इतना ही नहीं यहां आने वाले फैंस को एक्सक्लूसिव एक्सेस और इवेंट वाइब्स का अनुभव मिलेगा, जो इसे और भी खास बनाता है।
BGMI Showdown 2025 का आगाज आज से ही Lower Bracket के मुकाबलों के साथ हो रहा है। इसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी, जो अगले 4 दिनों तक हर दिन 6 मैचों में भिड़ेंगी। यह दौर बेहद मुश्किल होगा क्योंकि इनमें से सिर्फ 12 टीमें ही अगले चरण तक पहुंच पाएंगी। हर मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा, जहां नए खिलाड़ी दिग्गजों को चुनौती देंगे और हर सेकंड सर्वाइवल पर सवाल खड़ा होगा। यह मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होंगे, जिससे हर टीम को बराबर मौका मिलेगा। दर्शकों के लिए यह अनुभव उतना ही खास होगा जितना खिलाड़ियों के लिए, क्योंकि हर दिन नया रोमांच और नई कहानी सामने आएगी।