08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI के एरिना मोड नहीं मिल रहे ज्यादा किल, फॉलो करें ये टिप्स

BGMI का एरिना मोड प्लेयर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इस मोड में जीतना आसान नहीं है। अगर आप भी इसमें ज्यादा किल्स नहीं निकाल पा रहे हैं, तो नीचे खबर में कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने से मोड में जीत मिलने लगेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 21, 2024, 02:03 PM IST | Updated: Feb 21, 2024, 07:26 PM IST

BGMI (11)

Story Highlights

  • BGMI में एरिना मोड है
  • यह प्लेयर्स के बीच बहुत पॉपुलर है
  • इसमें जीत हासिल करना मुश्किल है

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) यानी बीजीएमआई में कई प्लेइंग मोड मिलते हैं। इनमें सबसे पॉपुलर Arena मोड है और ज्यादातर प्लेयर्स इस मोड में गेम खेलना पसंद करते हैं। इसमें कम समय में ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को मारना होता है। हालांकि, कई प्लेयर्स इस मोड में जल्दी आउट हो जाते हैं। यदि आप भी उन ही प्लेयर्स में से एक हैं और ज्यादा किल नहीं कर पाते हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे। आइए जानते हैं टिप्स…

BGMI Tips

पावरफुल गन

एरिना फास्ट पेस्ड मोड है। इसमें जीत हासिल करने के लिए M416, AKM, DBS और S12K जैसी ताकतवर गन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इनके इस्तेमाल से मिड और क्लोज रेंज की फाइट्स में जीत हासिल करना काफी आसान हो जाता है। इस प्रकार की गन्स से आप ज्यादा किल निकाल सकते हैं।

सीधा अटैक न करें

आमतौर पर देखा गया है कि प्लेयर्स एरिना मोड में सीधा दुश्मन पर अटैक कर देते हैं। इस वजह से वह मैच हार जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा किल करने के लिए प्लेयर्स को सब्र रखना चाहिए और कवर लेते हुए दुश्मन पर फायर करना है। इससे आप विरोधियों को आसानी से मार गिरा सकेंगे।

स्लाइड करते हुए फायर करें

BGMI के एरिना मोड में आप स्लाइड करके दुश्मन पर हमला कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपका विरोधी कंफ्यूज हो जाएगा और फायर नहीं कर पाएगा। ऐसा करने से आपको कम से कम डैमेज पहुंचेगा। आपको प्रतिद्वंदी पर घातक हमला करने का भी मौका मिलेगा।

ग्रेनेड का इस्तेमाल करें

एरिना मोड में जीत हासिल करने के लिए आप ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा किल निकाल सकते हैं।

TRENDING NOW

हेड शॉट लगाने का प्रयास करें

एरिना मोड में ज्यादा दुश्मनों को मारने के लिए हेडशॉट लगाने का प्रयास करें। हेड पर मारने से विरोधी की 90 प्रतिशत से ज्यादा हेल्थ कम हो जाती है। कई बार एक शॉट में दुश्मन ढेर हो जाता है। इस ट्रिक से एरिना मोड में ज्यादा किल्स निकाले जा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language