comscore

BGMI BGIS 2023 Grand Finals में खेलेंगी ये टीमें, प्राइज पूल और शेड्यूल सब यहां जानें

BGMI BGIS 2023 Grand Finals में खेलने वाली टीमों को लाखों रुपये मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। इसकी डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2023, 11:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI BGIS 2023 Grand Finals का प्राइज पूल दो करोड़ रुपये है।
  • इस ग्रांड फाइन्स में कुल 16 टीमें खेलेंगी।
  • ये फाइनल्स कुल तीन दिनों तक चलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI India Series (BGIS) 2023 के ग्रांड फाइनल्स का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। Battlegrounds Mobile India (BGMI) के डेवलपर Krafton ने पहले ही इसका शेड्यूल, टीमें और प्राइज पूल आदि जारी कर दिया है। BGIS Season 2 का तीन दिन लंबा ग्रांड फाइनल्स 12 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा। यह 15 अक्टूबर को खत्न होगा। इस तीन तक चलने वाले फाइनल्स में सेमी फाइनल से 16 टीमें शामिल होंगी। ये 16 टीमें चैंपियनशिप के खिताब के लिए आपस में भिडेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार दिन तक चले सेमी फाइनल में 32 टीमें शामिल हुई थीं। इसकी शुरुआत सात अक्टूबर को हो गई थी। इन 32 टीमों में से 16 ने ग्रांड फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया है। ग्रांड फाइनल का शेड्यूल, टीमें और प्राइज पूल से जुड़ी सभी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI BGIS 2023 में शामिल होंने वाली टीमें

BGMI BGIS 2023 के ग्रांड फाइनल्स में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। इन 16 टीमों के बीच 18 मैच होंगे। हर दिन छह मैच खेले जाएंगे। ग्रांड फाइनल में शामिल होने वाली टीमों की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • Medal Esports
  • GlitchXReborn
  • CS Esports
  • Revenant Esports
  • Gladiators Esports
  • Gods Reign
  • Big Brother Esports
  • TWM Gaming
  • OR Esports
  • Midwave Esports
  • Growing Strong
  • Team X Spark
  • MICI Esports
  • Night OWLS
  • 4 Aggressive Man
  • Blind Esports

कहां देख पाएंगे लाइव?

BGMI BGIS 2023 को JioCinema पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट को Krafton India Esports के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे। फाइनल लाइव ऑडियंस के साथ एक LAN इवेंट के रूप में होगा। टिकट 8 अक्टूबर को BookMyShow बुक किया जा सकेगा। कुछ ही घंटों में टिकटें बिक गईं। टूर्नामेंट को आठ भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ और गुजराती आदि शामिल हैं।

प्राइज पूल

इस टूर्नामेंट का कुल प्राइज पूल दो करोड़ रुपये है। बीजीएमआई के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 75 लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। दूसरे नंबर पा आने वाली टीम को 37.5 लाख का ईनाम, तीसरे नंबर वाली को 25 लाख रुपये मिलेंगे।