comscore

Battlegrounds Mobile India Pro Series (BMPS 2023) आज से शुरू, मिलेगा एक करोड़ का ईनाम

Battlegrounds Mobile India Pro Series (BMPS 2023) की शुरुआत आज से होने वाली है। क्राफ्टन के इस बड़े टूर्नामेंट का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2023, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India Pro Series (BMPS 2023) की शुरुआत आज से हो रही है।
  • इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 1 करोड़ रुपये है।
  • इसमें कुल 96 टीमें शामिल होंगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India Pro Series BMPS (2023) की घोषणा हो गई है। इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। टूर्नामेंट में प्राइज के रुप में बड़ा ईनाम मिलेगा। इसमें बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सीरीज 2023 (BGIS) की टॉप 96 टीमें शामिल होंगी। इसका आयोजन दो फेज लीग और ग्रैंड में किया जाएगा। इसकी शुरुआत ऑनलाइन होगी। टूर्नामेंट का अंत दिसंबर, 2023 में ग्रैंड फिनाले लैन इवेंट के साथ किया जाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Battlegrounds Mobile India Pro Series BMPS (2023)

Krafton की BMPS 2023 टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। आज यानी 22 नवंबर, 2023 से इसकी शुरुआत हो रही है। भारत में होने वाला यह क्रॉफ्टन का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें कुल 96 टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट का ऑनलाइन फेज 22 नवंबर से शुरू होकर राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में तीन सप्ताह तक चलेगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

टूर्नामेंट में शामिल होंगी इतनी टीमें

96 इनवाइट की गई टीमों को कुल 12 ग्रुप्स में बांटा जाएगा, जिनमें से प्रत्येक में 8 टीमें होंगी। तीसरे हफ्ते के अंत में टॉप 16 टीमें ग्रैंड फाइनल शामिल होंगी। इन ग्रुप्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले से छठे ग्रुप को ग्रुप ब्लू नाम दिया गया है। बाकी ग्रुप रेड नाम में शामिल होंगी। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

कहां लाइव देख पाएंगे टूर्नामेंट?

फैन्स और गेमिंग के शौकीन क्राफ्टन इंडिया ईस्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लोको पर सभी इसे लाइव देख पाएंगे। टूर्नामेंट को हिंदा और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

प्राइज पूल

प्राइज पूल की बात करें तो इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल एक करोड़ रुपये है। जीतने वाली टीम के अलावा पहले और दूसरे नंबर वाली टीमों को ईनाम मिलेगा। टूर्नामेंट के पहले एडिशन का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये था। इस बार क्रॉफ्टन ने इसे घटाकर एक करोड़ रुपये कर दिया है। खिताब जीतने वाली टीम को 40 लाख रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे।

BGMI लोकप्रिय बैटल रॉल गेम है। गेम को काफी पंसद किया जाता है। इस समय गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जिनके जरिए प्लेयर्स एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पा सकते हैं।