06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में नहीं बढ़ रहा F/D रेश्यो, तुरंत अपनाएं ये खास टिप्स

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में F/D रेश्यो आपकी गेमिंग परफॉर्मेंस को दर्शाता है। इसे बढ़ाने के लिए आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 19, 2024, 02:58 PM IST | Updated: Jan 23, 2024, 05:41 PM IST

BGMI

Story Highlights

  • BGMI शानदार मोबाइल गेम है।
  • F/D रेश्यो आपकी गेमिंग परफॉर्मेंस को दर्शाता है।
  • इसे बढ़ाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में F/D (Finishes/Death) रेश्यो का अलग महत्व है। इसके बढ़ने से यह पता चला है कि प्लेयर गेम में न केवल लंबे समय तक सर्वाइव करता है बल्कि विरोधियों को मारकर अपनी टीम को चिकन डिनर यानी जीत दिलाता है। अगर आप यह गेम खेलते हैं और आपका एफ/डी रेश्यो काफी कम है, तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको एफ/डी रेश्यो बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सही लैंड और अच्छी लूट

फिनिश/डेथ रेश्यो बढ़ाने के लिए सही लैंडिंग और अच्छी लूट सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। ऐसी लोकेशन पर लैंड करें, जहां प्लेयर्स की संख्या कम हो। इससे आप ज्यादा से ज्यादा आइटम्स कलेक्ट कर पाएंगे। इनकी मदद से आप गेम के अंत तक बने रहेंगे। इसके अलावा, आप मैच के दौरान फर्स्ट ऐड किट, ड्रिंक्स और बुलेट्स कलेक्ट करते रहें।

ज्यादा डैमेज वाली राइफल का यूज करें

बीजीएमआई के फिनिश/डेथ रेश्यो को बढ़ाने के लिए आप मैच के दौरान M1014, S12K, M416, SCAR-L और AKM जैसी पावरफुल गन्स का इस्तेमाल करें। इससे आप आसानी से अपने दुश्मनों को मार पाएंगे। इससे आपका रेश्यो भी बढ़ जाएगा।

सेफ जोन में रहें

एफ/डी रेश्यो केवल दुश्मनों को मारने से नहीं बढ़ता है। इसको बढ़ाने के लिए गेम के अंत तक बने रहना पड़ता है। मैच के दौरान सेफ जोन में बने रहने का प्रयास करें। साथ ही, अत्यधिक जोखिमों से बचे रहने की कोशिश करें।

ग्रेनेड का इस्तेमाल करें

गेम में गन के अलावा ग्रेनेड का भी इस्तेमाल करना चाहिए। यह वेपन तब सबसे ज्यादा काम आता है, जब आप अकेले दुश्मनों से घिरे हो। इसकी मदद से आप एक बार में कई विरोधियों को मार सकते हैं, जिससे आपका एफ/डी रेश्यो तेजी से बढ़ जाएगा।

TRENDING NOW

स्किल सुधारें

बीजीएमआई डायनेमिक गेम है, जिसमें कॉम्पिटिशन का लेवल भी बढ़ रहा है। इसमें आगे बने रहने के लिए अपने स्किल्स को बेहतर बनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप गेम के ट्रेनिंग मोड में जाकर प्रैक्टिस करें। स्किल के अलावा आप अपने रिफेक्स पर भी काम करें। इसके लिए आप थर्ड-पार्टी रिफ्लेक्स ट्रेनिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language