06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI Skyesports League 2024 टूर्नामेंट अनाउंस, टीम और शेड्यूल समेत सब यहां जानें

BGMI Skyesports League 2024 की घोषणा हो गई हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीम्स शामिल होंगी, जो अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 23, 2024, 05:51 PM IST

BGMI (2)

Story Highlights

  • BGMI Skyesports League 2024 की घोषणा हो गई है।
  • इस टूर्नामेंट की शुरूआत मार्क, 2024 से हो जाएगी।
  • इसमें कुल 16 टीमें शामिल होंगी।

BGMI Skyesports League 2024 की घोषणा हो गई है। स्काईस्पोर्ट्स खास BGMI ईस्पोर्ट्स इवेंट लेकर आ रहा है। बता दें कि स्काईस्पोर्ट्स दक्षिण एशिया में बड़े ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन करता है। स्काईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 5.0 की सफलता के बाद अब वह सिटी बेस्ड टूर्नामेंट लेकर आ रहा है। भारत सरकार द्नारा 2022 में गेम पर प्रतिबंध लगाने के कारण बीजीएमआई स्काईस्पोर्ट्स के 2022 एडिशन को रद्द कर दिया गया था। अब टूर्नामेंट डेढ़ साल के बाद फिर से वापस आ रहा है। BGMI स्काईस्पोर्ट्स लीग 2024 की डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

BGMI Skyesports League 2024 Details

Skyesports League 2024 में प्रत्येक टीम भारत के मुख्य शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार टूर्नामेंट में अधिक शहरों की टीमें शामिल होंगी। अपकमिंग स्काईस्पोर्ट्स लीग 2024 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। स्काईस्पोर्ट्स लीग 2024 का आयोजन मार्च, 2024 में मुंबई में होगा। यह मल्टी-डे ऑन-ग्राउंड ईस्पोर्ट्स इवेंट में फैन्स को उनकी पसंदीदा टीमों और घरेलू टीम, मुंबई एसेस को प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट में शामिल होंगी ये टीम्स

  • Ahmedabad Avengers
  • Bengaluru Crushers
  • Bhubaneswar Titans
  • Chennai Clutchers
  • Delhi Dragons
  • Guwahati Giants
  • Hyderabad Nawabs
  • Kochi Kings
  • Kolkata Tridents
  • Lucknow Pushers
  • Mumbai Aces
  • Pune Pros
  • Punjab Pinnacles
  • Rajasthan Strikers
  • Ranchi Warriors
  • Vizag Gladiators

स्काईस्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक इवेंट पोवा कप सीजन 4 में जीतने के बाद एनिग्मा गेमिंग ने स्काईस्पोर्ट्स लीग 2024 में अपना स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि, यह नहीं पता कि वे किस शहर का प्रतिनिधत्व करेंगे।

TRENDING NOW

आयोजकों ने यह खुलासा नहीं किया है कि BGMI का टूर्नामेंट में किन अन्य ईस्पोर्ट्स टीमों को इन्वाइट किया जा रहा है और इसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। अभी तक प्राइज पूल की अनाउंसमेंट भी नहीं की गई है। टूर्नामेंट को स्काईस्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। फैन्स टूर्नामेंट को लाइव भी देख सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

BGMI

Select Language