comscore

NoiseFit Force: 3000 रुपये से भी कम में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, 7-दिन तक चलेगी बैटरी

यह स्मार्टवॉच 130 स्पोर्ट्स मोड और इन-बिल्ट Noise हेल्थ सूट के साथ आती है। यह SPO2 लेवल, हार्ट रेट, नींद और अलग-अलग क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस को ट्रैक कर सकती है।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 03, 2023, 06:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Noise ने अपने पोर्टफोलियो के लिए एक और दमदार स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। अब कंपनी ने NoiseFit Force लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, 1.32-इंच हाई-रेजलूशन डिस्प्ले, AI वॉयस असिस्टेंट, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, थिएटर मोड, 7-दिन तक की बैटरी और कई स्पोर्टिंग फीचर्स के साथ आती है। news और पढें: iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में कई यूजर्स को आ रही है ये परेशानी, रिपोर्ट आई सामने

Noise ने दावा किया है कि इस लेटेस्ट रग्ड स्मार्टवॉच को कस्मत्र्स की डिमांड के मुताबिक डिजाइन किया गया है। आइए डिटेल में जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और दूसरी चीजों के बारे में… news और पढें: Year Ender 2025: Apple से लेकर Samsung तक साल 2025 में लॉन्च हुई हैं ये Top 5 प्रीमियम SmartWatch, जानें फीचर्स और कीमत

NoiseFit Force के स्पेसिफिकेशन

NoiseFit Force में 1.32 इंच का LCD डिस्प्ले है जो 360 x 360 पिक्सल के रेजलूशन के साथ आता है। वहीं बेहतर विजिबिलिटी के लिए यह 550 निट्स तक की ब्राईटनेस के साथ आती है। इसमें आपको 150 वॉच फेस ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: सिर्फ 999 रुपये में खरीदें BT Calling वाली स्मार्टवॉच, आपकी आवाज से होगी कंट्रोल

इस वॉच को IP67 रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है। स्मार्टवॉच को iOS 10 या उसके बाद के वर्जन / एंड्रॉइड 5.0 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है। NoiseFit Force ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करता है।

NoiseFit Force की बैटरी

NoiseFit Force में 300mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक चल सकती है। डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग दो घंटे लगते हैं। Noise का दावा है कि यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 40 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसके बॉक्स में चार्जिंग केबल भी मिलता है।

NoiseFit Force की कीमत

NoiseFit Force को भारत में 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन्स- मिस्ट ग्रे, जेट ब्लैक और टील ग्रीन में उपलब्ध है। खरीदार आज से NoiseFit Force को Amazon और ब्रांड के D2C प्लेटफॉर्म, GoNoise से खरीद सकते हैं। Noise अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पेशल डिस्काउंट कोड भी दे रहा है, जहां NoiseFit Force स्मार्टवॉच 2,499 की रियायती कीमत पर उपलब्ध है।