Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 02, 2023, 03:51 PM (IST)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। थिएटर रिलीज के बाद से ही ओटीटी लवर्स इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं। अब फाइनली फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल ऑफिशियल कर दी है। यह फिल्म Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आइए जानते हैं फिल्म की स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
जैसे कि हमने बताया Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं। वहीं, जिन लोगों ने अब-तक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है, अब वह इसे घर बैठे इन्जॉय कर सकते हैं। जी हां, यह फिल्म फाइनली ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह फिल्म Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आज नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। यह फिल्म 3 मई यानी कल बुधवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
CAN CONFIRM THAT THIS IS NOT A LIE!
Tu Jhoothi Main Makkaar arrives on Netflix, May 3 ❤️🔥 pic.twitter.com/4omS0zerOZ— Netflix India (@NetflixIndia) May 2, 2023
आपको बता दें, तू झूठी मैं मक्कार फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। लव रंजन इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया व अनुभव सिंह बस्सी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
तू झूठी मैं मक्कार एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर का किरदार मिकी एक ब्रेकअप कराने वाला बिजनेस चलाता है। इसी बीच उसकी मुलाकात टिनी से होती है, जिससे वह प्यार कर बैठता है। धीरे-धीरे बात शादी कर पहुंच जाती है। कहानी में ट्विस्ट मिकी को आए एक कॉल से आता है, जिसमें एक लड़की अपना ब्रेकअप कराना चाहती है। बता दें यह लड़की कोई और नहीं बल्कि खुद मिकी की मंगेतर टिनी होती है और यही से शुरू होती है तू झूठी मैं मक्कार की दिलचस्प कहानी।
मई महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गई है। इसक अलावा, Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम होगी। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल एक खतरनाक सास का किरदार निभा रही है। Dahaad सोनाक्षी सिन्हा की मच-अवेटेड वेब सीरीज है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म Kathal Netflix पर 19 मई को स्ट्रीम होगी।