20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Sony BRAVIA X75L Series के स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Sony BRAVIA X75L Series के तहत कंपनी ने कई मॉडल पेश किए हैं। ये एंड्रॉयड टीवी शानदार फीचर्स के साथ आए हैं। कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 21, 2023, 04:14 PM IST

BRAVIA X75L

Story Highlights

  • Sony BRAVIA X75L Series में चार स्क्रीन साइज के मॉडल आए हैं।
  • इन स्मार्ट टीवी की सेल 24 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी।
  • स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है।

Sony BRAVIA X75L Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। हाल ही में कंपनी ने X80L लाइनअप पेश किया था। यह नई सीरीज इसका लो वर्जन है। स्मार्ट टीवी की नई सीरीज में KD-43X75L, KD-50X75L, KD-55X75L और KD-65X75L मॉडल शामिल हैं। ये टीवी 4K प्रोसेसर, 20W स्पीकर, 4k x-Reality प्रो और Android TV OS जैसे फीचर्स से लैस है। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Sony BRAVIA X75L series Price in India

Sony BRAVIA X75L series में कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अभी 55 इंच वाले मॉडल की कीमत और उपलब्धता से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। 43 इंच वाले टीवी को 69,900, 50 इंच वाले टीवी को 85,900 और 65 इंच वाले टीवी को 1,39,900 रुपये में पेश किया गया है। इन तीनों मॉडल की सेल भारत में 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट, सोनी सेंटर और इलेक्ट्रिॉनिक स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

कैसा है डिजाइन?

Sony BRAVIA X75L पतले बेजेल्स के साथ एक रीफाइंड डिजाइन के साथ आया है। डिजाइन की बात करें तो, सोनी का दावा है कि टीवी एक्स-प्रोटेक्शन प्रो के साथ टिके रहने के लिए बनाए गए हैं, जो यूनिट को धूल, नमी, बिजली के उछाल और बिजली गिरने से बचाता है। इसका मतलब है कि बिजली के तूफान के दौरान आपको अपना टीवी बंद करने की चिंता नहीं करनी होगी।

स्मार्ट टीवी के फीचर्स

नए ब्राविया एक्स75एल टीवी में डायरेक्ट LED बैकलाइटिंग के साथ 65 इंच तक की LCD डिस्प्ले दी गई है। 4K डिस्प्ले पैनल में HDR10, HLG, 4K Processor X1 और 4K X-Reality Pro जैसे फीचर हैं। ये टीवी मोशनफ्लो एक्सआर को भी दिखाते हैं।

BRAVIA X75L टीवी में 10W के दो स्पीकर हैं। ऑडियो आउटपुट क्लियर फेज तकनीक द्वारा ट्यून किया गया है। बता दें कि ओपन बैफल डाउन फायरिंग ट्विन स्पीकर भी एक पंची बास के लिए डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं।

नई ब्राविया एक्स75एल सीरीज के टीवी एंड्रॉइड टीवी हैं, जिसका मतलब है कि आप 10,000 से अधिक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और 7,00,000 से अधिक फिल्में और टीवी शो देख सकते हैं। ये गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और एलेक्सा सपोर्ट के साथ भी आते हैं।

Apple यूजर्स अपने iPhone, iPad या Mac को Apple AirPlay और HomeKit की मदद से टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। Apple यूजर्स सिरी का यूज कर टीवी को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

गेमिंग फीचर्स की बात करें तो टीवी में ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो जेनर पिक्चर मोड मिल रहे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन सभी स्मार्ट टीवी में dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, Ethernet, RF, composite video input, तीन HDMI 2.1 inputs with ARC और ALLM सपोर्ट, दो USB पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language