16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

SonyLiv ने Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट से उठाया पर्दा, इस दिन OTT पर देख सकेंगे सीरीज

Rocket Boys शो SonyLiv के सफल और काफी चर्चित शो में से एक है, जिसमें होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। पिछले सीजन की सफलता के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज को तैयार है।

Published By: Manisha

Published: Mar 02, 2023, 06:01 PM IST

OTT

Story Highlights

  • SonyLiv पर स्ट्रीम होगा Rocket Boys Season 2
  • जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं
  • यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है

Rocket Boys Season 2 OTT: लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली Rocket Boys Season 2 की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी गई है। यह SonyLiv की सफल और काफी चर्चित वेब सीरीज है, जिसमें होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। पिछले सीजन की सफलता के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज को तैयार है।

SonyLiv ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आज फाइनली Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। SonyLiv अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का भी खुलासा होता है। यह सीरीज 16 मार्च 2023 को ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी।

 


टीजर की बात करें, तो इसमें इंदिरा गांधी और भारत में होने वाले परमाणु परीक्षण व उसके रिजल्ट्स को लेकर तनाव देखा जा सकता है। सभी विरोध के बाजूद विक्म साराभाई और होमी जहांगीर इसका हल निकालते दिखे हैं। पिछले सीजन की बात करें, तो इसमें अंग्रेजों से आजादी के बाद भारत के संघर्षों को दिखाया गया था। किस तरह भारत ने खुद के पैरो पर खड़े होने के लिए तकनीक का सहारा लिया था। कैसे वैज्ञानिकों और बिजनेसमैनों ने मिलकर राष्ट्र निर्माण का काम किया था।

आपको बता दें, यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।

मार्च OTT स्ट्रीमिंग

मार्च महीने में स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और शो की लिस्ट सामने आने लगी है। ‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) वेब सीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी, जिसमें आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। कहानी की बात की जाए, तो इस शो में मुगल राज के समय की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें अकबर, सलीम और अनारकली के किरदारों को दर्शाया गया है।

TRENDING NOW

इसके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो चुकी है। लेकिन अभी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषाओं में ही देखा जा सकता है। फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग 8 मार्च को होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language