comscore

SonyLiv ने Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट से उठाया पर्दा, इस दिन OTT पर देख सकेंगे सीरीज

Rocket Boys शो SonyLiv के सफल और काफी चर्चित शो में से एक है, जिसमें होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। पिछले सीजन की सफलता के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज को तैयार है।

Published By: Manisha | Published: Mar 02, 2023, 06:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • SonyLiv पर स्ट्रीम होगा Rocket Boys Season 2
  • जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं
  • यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Rocket Boys Season 2 OTT: लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली Rocket Boys Season 2 की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी गई है। यह SonyLiv की सफल और काफी चर्चित वेब सीरीज है, जिसमें होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। पिछले सीजन की सफलता के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज को तैयार है। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

SonyLiv ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आज फाइनली Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। SonyLiv अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का भी खुलासा होता है। यह सीरीज 16 मार्च 2023 को ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। news और पढें: IND vs PAK Final हो गया मिस? SonyLIV नहीं इस YouTube चैनल पर देखें पूरा मैच बिल्कुल फ्री

  news और पढें: IND vs BAN Asia Cup 2025 Live: ऑफिस से नहीं मिल रही जल्दी छुट्टी, फोन पर ऐसे Live देखें मैच, वो भी बिल्कुल फ्री


टीजर की बात करें, तो इसमें इंदिरा गांधी और भारत में होने वाले परमाणु परीक्षण व उसके रिजल्ट्स को लेकर तनाव देखा जा सकता है। सभी विरोध के बाजूद विक्म साराभाई और होमी जहांगीर इसका हल निकालते दिखे हैं। पिछले सीजन की बात करें, तो इसमें अंग्रेजों से आजादी के बाद भारत के संघर्षों को दिखाया गया था। किस तरह भारत ने खुद के पैरो पर खड़े होने के लिए तकनीक का सहारा लिया था। कैसे वैज्ञानिकों और बिजनेसमैनों ने मिलकर राष्ट्र निर्माण का काम किया था।

आपको बता दें, यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।

मार्च OTT स्ट्रीमिंग

मार्च महीने में स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और शो की लिस्ट सामने आने लगी है। ‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) वेब सीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी, जिसमें आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। कहानी की बात की जाए, तो इस शो में मुगल राज के समय की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें अकबर, सलीम और अनारकली के किरदारों को दर्शाया गया है।

इसके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो चुकी है। लेकिन अभी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषाओं में ही देखा जा सकता है। फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग 8 मार्च को होगी।